HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Katahal Kofta Recipe: आज डीनर या लंच में बनाएं खास ‘कटहल कोफ्ता रेसिपी’

Katahal Kofta Recipe: आज डीनर या लंच में बनाएं खास ‘कटहल कोफ्ता रेसिपी’

अगर आप भी कटहल (Jackfruit ) की वही पुरानी सब्जी खा-खाकर बोर हो गई हैं तो इस नए तरीके को अपना कर देखें। इसकी सामग्री के लिए आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

katahal Kofta Recipe: अगर आप भी कटहल (Jackfruit ) की वही पुरानी सब्जी खा-खाकर बोर हो गई हैं तो इस नए तरीके को अपना कर देखें। इसकी सामग्री के लिए आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। घर में ही मौजूद सामग्री से आप लजीज और स्वादिष्ट कटहल का कोफ्ता (katahal Kofta) बना कर अपने परिवार का दिल जीत सकती है। आइए जानते हैं इसको बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Gobhi ke Kofte: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी की एकदम अलग रेसिपी, रोटी या चावल के साथ करें सर्व

katahal Kofta Recipe

सामग्री

कटहल कोफ्ता (katahal Kofta)  बनाने के लिए कटहल – 300 ग्राम, हरी मिर्च 2 बारीक कटी,अदरक 1 इंच लम्बा टुकड़ा, हरा धनियां थोड़ा कटा हुआ, नमक स्वादानुसार, बेसन दो बड़ी चम्मच, तेल कोफ्ते तलने के लिये, टमाटर 2, हरी मिर्च 2-3,अदरक 1 इंच लम्बा टुकड़ा, काजू 9-10, जीरा आधा छोटी चम्मच, हल्दी पाउडर आधा छोटी चम्मच, धनियां पाउडर एक छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई छोटी चम्मच, नमक स्वादानुसार, गरम मसाला एक चौथाई छोटी चम्मच,हरा धनियां एक टेबिल स्पून।

katahal Kofta Recipe

पढ़ें :- Street style fried veg momos at home: स्ट्रीट फूड के दीवानों के लिए स्पेशल रेसिपी, घर पर ऐसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल फ्राई वेज मोमोज

विधि

पहले तो आप कटहल (Jackfruit ) को थोड़ा पानी डालकर कुकर में उबलने लीजिए। एक सीटी आने पर गैस बन्द कर दीजिए। इसके बाद कटहल को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें हरी मिर्च, अदरक, हरा धनियां, नमक और बेसन सभी को अच्छी तरह मिला लीजिए। कोफ्ते बनाने के लिए मिश्रण तैयार है।

अब कढ़ाई में तेल  गरम कर लिजिए। मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण लेकर गरम तेल में डालिए। एक-एक कर सारे कोफ्ते ब्राउन होने तक तलिए। कोफ्ते तैयार है। इसकी करी बनाने के लिए काजू को आधा घंटे के लिए पानी में भीगने दीजिए। टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को मिक्सी में बारीक पीस लीजिए।

एक कढाई में 2 टेबिल स्पून तेल डालकर गरम करें। गरम तेल में जीरा, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालिए। अब इसमें पिसा हुआ टमाटर-काजू का पेस्ट डालकर तेल छोड़ने तक भूने। अब एक गिलास पानी और नमक डाल दीजिए। तरी में उबाल आने दें अब इसमें गरम मसाला और हरा धनियां डाल दीजिए। तरी में कोफ्ते डाल कर ढक दीजिए।

पढ़ें :- How to make Tandoori Momos at home: मोमोज लवर्स हैं तो घर में ऐसे बनाएं तंदूरी मोमोज, होटल और रेस्टोरेंट का भूल जाएंगे स्वाद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...