1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. कावासाकी मोटर्स लिमिटेड ने लॉन्च की स्पोर्ट्स बाइक, जाने दाम और फीचर्स

कावासाकी मोटर्स लिमिटेड ने लॉन्च की स्पोर्ट्स बाइक, जाने दाम और फीचर्स

जापान की भारतीय सहायक कंपनी कावासाकी मोटर्स लिमिटेड ने अभी एक और स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की है, कंपनी नेन इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जिसको देख कर लोगों की आँखें खुली रह जाएगी।  नई कावासाकी निंजा 650 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Kawasaki Ninja 650cc Price and Features:  जापान की भारतीय सहायक कंपनी कावासाकी मोटर्स लिमिटेड ने अभी एक और स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की है, कंपनी नेन इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जिसको देख कर लोगों की आँखें खुली रह जाएगी।  नई कावासाकी निंजा 650 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह बाइक दशकों से बाजार में है और पहले इसे कावासाकी निंजा 650आर के नाम से जाना जाता था। हालांकि, कंपनी ने 2012 के अंत में अपने नाम से प्रत्यय हटा दिया।

पढ़ें :- मारुति, महिंद्रा और Tata जल्द बाजार में उतरेंगी गाड़ियों के नए मॉडल, यहां चेक करें लॉन्च डेट

Kawasaki Ninja 650 Specifications

बताया जा रहा है कि बाइक में प्रमुख विशेषताओं के संदर्भ में, बाइक में एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पीछे एक मोनो-शॉक और दो डिस्क ब्रेक हैं। इसके अतिरिक्त, बाइक को अब एक दो-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिला है जो हस्तक्षेप के स्तर को समायोजित करने में मदद करता है और कारों की तरह इसे भी बंद किया जा सकता है।

डिजाइन में कुछ बदलाव हैं क्योंकि कंपनी ने लाइम ग्रीन बॉडी ग्राफिक्स को अपडेट किया है और अन्य फीचर कमोबेश एक जैसे हैं। कावासाकी निंजा 650 सिंगल वेरिएंट और सिंगल कलर ऑप्शन में आती है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उसने बाइक को शार्प स्टाइल डिजाइन के साथ नेक्स्ट-लेवल तकनीक प्रदान की है।

कहा जा रहा है कि भारत में एक्स-शोरूम कीमत 7.12 लाख रुपये रखी गई है।

पढ़ें :- Car Theft : दिल्ली में इस कंपनी की कारों पर चोरों की नजर, हर दिन 105 गाड़ियां हो रहीं गायब
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...