HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. KC Tyagi Resignation: सीएम नीतीश के करीबी केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा; JDU में मतभेद की खबरें!

KC Tyagi Resignation: सीएम नीतीश के करीबी केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा; JDU में मतभेद की खबरें!

KC Tyagi Resignation: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद राजीव रंजन को जेडीयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस बारे में जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

KC Tyagi Resignation: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी और जेडीयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) को जेडीयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस बारे में जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान (Aafaq Ahmed Khan) ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी।

पढ़ें :- One Nation One Election Bill : ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल कैबिनेट से पास, जल्द संसद में हो सकता है पेश

केसी त्यागी (KC Tyagi) के जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता (JDU National Spokesperson) पद से इस्तीफे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है। आफाक अहमद खान की ओर से जारी पत्र के अनुसार, त्यागी ने ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। हालांकि, केसी त्यागी के इस्तीफे के पीछे के बयानों के कारण पार्टी के भीतर और बाहर उत्पन्न हुए मतभेद माना जा रहा है। उन्होंने पिछले कुछ समय में कई ऐसे बयान दिए जो पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग थे।

केसी त्यागी ने कई मौकों पर पार्टी नेतृत्व या अन्य वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किए बिना बयान जारी किए। बताया जा रहा है कि त्यागी के पार्टी लाइन से हटकर बयान जारी करने से जेडीयू के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई और यह स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...