HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. KS Bharat : सिर्फ विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत को मिल रहे हैं मौके! अब तक बल्ले से अर्धशतक भी नहीं आया

KS Bharat : सिर्फ विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत को मिल रहे हैं मौके! अब तक बल्ले से अर्धशतक भी नहीं आया

BCCI Announced Team India : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रवीन्द्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। टीम में रजत पाटीदार, सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर को टीम में बरकरार रखने साथ आकाश दीप (Akash Deep) को भी शामिल किया गया। दूसरी तरफ, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो गए हैं। हालांकि, बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे केएस भरत को फिर मौका दिया गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI Announced Team India : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रवीन्द्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। टीम में रजत पाटीदार, सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर को टीम में बरकरार रखने साथ आकाश दीप (Akash Deep) को भी शामिल किया गया। दूसरी तरफ, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो गए हैं। हालांकि, बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे केएस भरत को फिर मौका दिया गया है।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

दरअसल, केएस भरत (KS Bharat) को भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लगातार मौके मिल रहे हैं। जिसमें उनका प्रदर्शन विकेटकीपिंग (Wicketkeeping) में तो ठीक-ठाक रहा है, लेकिन बल्ले से भरत लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 11 पारियों में भरत को बल्लेबाजी का मौका मिला है। हालांकि, भरत के बल्ले से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं आया है। उनका अधिकतम स्कोर 44 रन रहा है।

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दो मैचों में भरत का अधिकतम स्कोर 41 रन रहा है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर से टीम में शामिल करने का फैसला किया है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या केएस भरत को टीम में सिर्फ विकेटकीपिंग के लिए मौके दिये जा रहे हैं, क्योंकि वह बल्ले से तो कुछ खास कर नहीं पा रहे हैं।

केएस भरत की अब तक टेस्ट की पारियों के स्कोर क्रमशः 8, 6, 13, 17, 3, 44, 5, 23, 41, 28, 17 और 6 रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा अगले मैच में भी भरत पर भरोसा जताते हैं या युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

पढ़ें :- आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, टीम में इस तूफानी गेंदबाज की हुई वापसी

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), केएस भरत (डब्ल्यूके), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...