HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कुणाल घोष के दावे से बंगाल की राजनीति का चढ़ा पारा, बोले-भाजपा के दो सांसद 21 जुलाई को TMC में होंगे शामिल

कुणाल घोष के दावे से बंगाल की राजनीति का चढ़ा पारा, बोले-भाजपा के दो सांसद 21 जुलाई को TMC में होंगे शामिल

भाजपा के दो सांसद 21 जुलाई को टीएमसी (TMC)  में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि भाजपा के दो सांसदों ने 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह के दौरान में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीएमसी (TMC) के सीनियर नेता व लोकसभा सांसद कुणाल घोष (Lok Sabha MP Kunal Ghosh) के दावे ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा के दो सांसद 21 जुलाई को टीएमसी (TMC)  में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि भाजपा के दो सांसदों ने 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह के दौरान में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है। घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Trinamool Congress chief Mamata Banerjee) और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (National General Secretary Abhishek Banerjee) सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।

पढ़ें :- असम टीएमसी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने छोड़ी पार्टी, ममता बनर्जी पर फोड़ा ठीकरा

घोष ने दावा किया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भाजपा के 12 सांसद चुने गए हैं और उनमें से दो हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने हमसे संपर्क करके तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल होने की इच्छा जताई है। वे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और 21 जुलाई के कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन सांसदों की पहचान इस समय उजागर नहीं की जा सकती। घोष ने बताया कि ये सांसद हाल ही में निर्वाचित हुए हैं। इसलिए तृणमूल नेतृत्व ने उन्हें दलबदल रोधी कानून के दायरे में आने से बचने के लिए कुछ समय इंतजार करने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि ‘ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ही इस मामले में अंतिम फैसला करेंगे। भाजपा की बंगाल ईकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने घोष के इस दावे को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि कुणाल घोष (Kunal Ghosh) अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। मजूमदार ने कहा कि आइए 21 जुलाई तक इंतजार करें। हमने पहले भी घोष जैसे नेताओं के इसी तरह के दावे देखे हैं। वह प्रचार के लिए इस तरह के बयान देने के लिए जाने जाते हैं। भाजपा ने कहा कि टीएमसी की ओर से तो ऐसे दावे होते ही रहे हैं। अब इन लोगों की बातों को गंभीरता नहीं देनी चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...