1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. महाराष्ट्र विधानसभा झड़प पर कुणाल कामरा ने शेयर किया नया वीडियो, ‘होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर…’

महाराष्ट्र विधानसभा झड़प पर कुणाल कामरा ने शेयर किया नया वीडियो, ‘होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर…’

हाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly)  परिसर में गुरुवार को हुए हंगामे और हाथापाई को लेकर मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Famous comedian Kunal Kamra) ने एक वीडियो जारी करते हुए राज्य की राजनीतिक स्थिति पर कटाक्ष किया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में भाजपा और एनसीपी-शरद पवार गुट (NCP-SP) के विधायकों के बीच हुई झड़प के क्लिप को शामिल किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly)  परिसर में गुरुवार को हुए हंगामे और हाथापाई को लेकर मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Famous comedian Kunal Kamra) ने एक वीडियो जारी करते हुए राज्य की राजनीतिक स्थिति पर कटाक्ष किया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में भाजपा और एनसीपी-शरद पवार गुट (NCP-SP) के विधायकों के बीच हुई झड़प के क्लिप को शामिल किया गया है। जिसे कामरा के चर्चित और विवादित गाने ‘हम होंगे कामयाब’ की धुन पर संपादित किया गया है। वीडियो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister Eknath Shinde) के भी दृश्य शामिल किए गए हैं, जिसे स्पष्ट रूप से महा युति सरकार पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। वीडियो को कानून तोड़ने वाले कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

यह वही गीत है जिसे कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने इस साल मार्च में अपने स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ के दौरान परफॉर्म किया था। वीडियो में इस्तेमाल किया गया गाना वही है जो उन्होंने मार्च में अपने स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ के दौरान गाया था, जहां उन्होंने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को ‘गद्दार’ कहा था। कुणाल के इस वीडियो पर शिंदे खेमे की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आई थीं। इस साल की शुरुआत में अपने स्टैंड-अप स्पेशल के बाद, कामरा को शिवसेना की युवा शाखा, युवा सेना के सदस्यों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था। समूह ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा ने परफॉर्म किया था और शो रिकॉर्ड किया था।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

विधानसभा में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते देखा दोनों पक्ष

यह वीडियो उस समय सामने आया है जब गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक गोपिचंद पडालकर (BJP MLA Gopichand Padalkar) और एनसीपी-एसपी नेता जीतेन्द्र आव्हाड (NCP-SP leader Jitendra Awhad) के समर्थकों के बीच भीषण झड़प हो गई। वायरल हुए वीडियो में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। आव्हाड ने पत्रकारों से कहा था कि पूरे महाराष्ट्र को पता है कि हमलावर कौन था। देश ने देखा है कि किसने हमला किया, फिर भी हमसे सबूत मांगे जा रहे हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई, गालियां दी गईं। क्या यही अब विधानसभा में होना बाकी था?

उन्होंने आगे कहा अगर विधायक ही विधानसभा में सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर हमें विधायक रहने की क्या जरूरत है? भाजपा विधायक गोपिचंद पडालकर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और माफी मांगी। वहीं शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर गुंडे विधानसभा तक पहुंच गए हैं तो राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को जवाबदेही लेनी चाहिए। कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा कि यह घटना महाराष्ट्र की परंपरा के खिलाफ है। देशभर में हमारी विधानसभा की मिसाल दी जाती है। उन्होंने इसे 2001 में संसद पर हुए हमले से जोड़ते हुए कहा कि मुंबई हाई अलर्ट पर रहती है, ऐसे में विधानसभा की सुरक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ गंभीर विषय है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...