HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. लालू यादव ने सीट शेयरिंग और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर दिया ये जवाब

लालू यादव ने सीट शेयरिंग और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर दिया ये जवाब

लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीट बंटवारे को लेकर अहम बैठक चल रही है। हालांकि, इन सबके बीच गठबंधन के बीच विवाद भी देखने को मिल रहा है लेकिन विपक्ष के नेताओं का दावा है कि जल्द ही सीट बंटवारे पर मुहर लग जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीट बंटवारे को लेकर अहम बैठक चल रही है। हालांकि, इन सबके बीच गठबंधन के बीच विवाद भी देखने को मिल रहा है लेकिन विपक्ष के नेताओं का दावा है कि जल्द ही सीट बंटवारे पर मुहर लग जाएगी।

पढ़ें :- ममता बनर्जी ने बड़बोले बांग्लादेश से कहा- 'भारत अखंड है, हम सब एक हैं', कब्जे के बारे में सोचना मत, क्या हम बैठकर खाते रहेंगे लॉलीपॉप ?

इन सबके बीच राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव का अहम बयान आया है। उन्होंने सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि, इतनी जल्दी सीट शेयरिंग हो जाती है क्या? सब हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वो नहीं जा रहे हैं।

वहीं, लालू प्रसाद से पहले सीएम नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सीट शेयरिंग और नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि चीजें जल्दी तय हो तो यह अच्छी बात होती है। सीट शेयरिंग जल्दी होता है तो अच्छा होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि, हमारे गठबंधन में कोई नाराज नहीं है।

बता दें कि, इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठक चल रही है। हालांकि, कई जगहों पर सीट शेयरिंग हो लेकर विवाद भी सामने आ रहा है। इसको लेकर भाजपा की तरफ से भी विपक्ष पर तंज कसा जा रहा है।

 

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...