HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Lamborghini Urus SE : लेम्बोर्गिनी उरुस एसई अगस्त में इस दिन भारत में लॉन्च होगी, जानें कीमत और टॉप स्पीड

Lamborghini Urus SE : लेम्बोर्गिनी उरुस एसई अगस्त में इस दिन भारत में लॉन्च होगी, जानें कीमत और टॉप स्पीड

लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी उरुस एसई भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lamborghini Urus SE : लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी उरुस एसई भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह कार 9 अगस्त को नई दिल्ली में लॉन्च की जाएगी।

पढ़ें :- Bharat Mobility 2025 : एक्‍सपो में Maruti से Tata तक ये 10 कारें लॉन्‍च होने को तैयार, देश और दुनिया की कई प्रमुख वाहन निर्माता लेंगी हिस्‍सा

पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी उरुस एसई  में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जिसे प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो 800hp अधिकतम पावर और 950Nm मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है।

टॉप स्पीड
बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक भी है। लेम्बोर्गिनी दावा करती है कि इसे केवल इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करके 60 किमी तक चलाया जा सकता है।

ड्राइव सिस्टम
इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है। यह SUV महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

टॉप स्पीड
इसकी टॉप स्पीड 312 किमी प्रति घंटा है।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

कीमत
लेम्बोर्गिनी उरुस भारत में 2018 में 3 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई थी। इसके बाद  Performant और S देश में लॉन्च की गईं, जिनकी कीमत क्रमश: 4.22 करोड़ रुपये और 4.18 करोड़ रुपये थी। इसके हाइब्रिड पावर को देखते हुए SE की इनसे ज्यादा होने वाली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...