1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Late renowned painter Syed Haider Raza : पद्म विभूषण से सम्मानित सैयद हैदर रज़ा की करोड़ की पेंटिंग हुई चोरी , मुकदमा दर्ज  

Late renowned painter Syed Haider Raza : पद्म विभूषण से सम्मानित सैयद हैदर रज़ा की करोड़ की पेंटिंग हुई चोरी , मुकदमा दर्ज  

पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात चित्रकार दिवंगत सैयद हैदर रज़ा की करोड़ों रुपये की पेंटिंग चोरी होने का मामला सामने आया है। 

By अनूप कुमार 
Updated Date

Late renowned painter Syed Haider Raza : पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात चित्रकार दिवंगत सैयद हैदर रज़ा की करोड़ों रुपये की पेंटिंग चोरी होने का मामला सामने आया है।  एस. एच. रजा द्वारा साल 1992 में ऐक्रेलिक ऑन कैनवस पर बनाई गई ‘प्रकृति’ नाम की पेंटिंग को एक अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया। चोरी हुई ‘प्रकृति’ पेंटिंग की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।

पढ़ें :- पाकिस्तान में आठ आतंकी कैंप अभी भी हैं एक्टिव, 'भविष्य में किसी भी दुस्साहस का दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

खबरों के मुताबिक, पेंटिंग मुंबई के एक वेयरहाउस से चोरी हो गई है। यह पेंटिंग गुरु ऑक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के बेलार्ड पियर में बेचने के लिए एक गोदाम में रखी गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने गोदाम में प्रवेश कर इस पेंटिंग की चोरी की है। इस मामले में मुबई के MRA मार्ग थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पेंटिंग चोरी का मामला सामने आने के बाद से थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

भारतीय चित्रकला को नई पहचान दिलाने वाले सैयद हैदर रजा अपनी पीढ़ी के शीर्ष चित्रकारों में शुमार रहे। वह, पेंटिंग की दुनिया में हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म की तांत्रिक पहलुओं पर अपनी छाप छोड़ने के लिए जाने जाते हैं।

वह बॉम्बे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप (PAG) के सह-संस्थापक में शामिल थे। उन्होंने नागपुर स्कूल ऑफ आर्ट और सर जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट इन बॉम्बे में अध्ययन किया। इससे पहले कि रजा 1950 से 1953 तक इकोले नेशनल सुपीरियर डेस ब्यूक्स-आर्ट्स में अध्ययन करने के लिए पेरिस चले गए थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा पेरिस और फ्रांस के गोरबियो के बीच बिताया।

सैयद हैदर रजा का 23 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली में निधन हुआ था। उन्हें चित्रकला की विधा में विशेष योगदान देने के लिए 2013 में पद्म विभूषण, 2007 में पद्म भूषण और 2015 लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया था।

पढ़ें :- तकनीकी खराबी के चलते आखिरी समय में रोकी गई अकासा की उड़ान, पुणे से जा रही थी बंगलूरू

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...