HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Leader of Opposition in UP Assembly Mata Prasad Pandey) ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Leader of Opposition in UP Assembly Mata Prasad Pandey) ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर दिया है। पीलीभीत में खालिस्तानी एनकाउंटर पर माता प्रसाद पाण्डेय (Mata Prasad Pandey)ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के राज में एनकाउंटर तो सामान्य बात है।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा कि एनकाउंटर दो प्रकार के होते हैं। एक एनकाउंटर आमने-सामने होता है, जिसमें पुलिस भी घायल होती है और जिसका एनकाउंटर होता है वो भी घायल होता है, लेकिन इस सरकार में सिर्फ आरोपी का पैर गोली मारकर तोड़ दिया जाता है। यह काम न्यायालय को करना चाहिए चाहे फांसी दे चाहे उम्रकैद दे दे।

उन्होंने कहा कि यूपी में फेक एनकाउंटर (Fake Encounters) बहुत होते हैं। हम इसकी वास्तविकता जानेंगे। इतना जरूर कहेंगे कि एनकाउंटर दवा नहीं है। हमारे अधिकारों में जीने का मौलिक अधिकार शामिल है। अगर हम अपराधी हैं तो हमे पकड़कर कोर्ट के हवाले किया जाए। कोर्ट चाहे फांसी की सजा दे या आजीवन कारावास की सजा। इसमें सरकार का अधिकार नहीं है। वह पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...