Heath Streak News: कुछ दिनों पहले ही जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के निधन की फेक न्यूज सामने आयी थी, जिसके बाद उनके साथी के खिलाड़ी रहे हेनरी ओलोंग (Henry Olonga) ने उनकी मौत की खबर को अफवाह बताया था। इसी साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। लेकिन अब सच में दिग्गज ऑल राउंडर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। हीथ स्ट्रीक ने 3 सितंबर, रविवार की सुबह निधन हो गया है।
Heath Streak Death News: कुछ दिनों पहले ही जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के निधन की फेक न्यूज सामने आयी थी, जिसके बाद उनके साथी के खिलाड़ी रहे हेनरी ओलोंग (Henry Olonga) ने उनकी मौत की खबर को अफवाह बताया था। इसी साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। लेकिन अब सच में दिग्गज ऑल राउंडर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। हीथ स्ट्रीक ने 3 सितंबर, रविवार की सुबह निधन हो गया है।
हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर को उनके परिवार की ओर से कंफर्म किया गया है। दिग्गज ने बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद दम तोड़ा। ‘फ्री प्रेस जर्नल’ के मुताबिक दिग्गज ऑल राउंडर की पत्नी ने जानकारी शेयर करते हुए उनके लिए मैसेज लिखा है। स्ट्रीक पिछले काफी समय से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे थे। उनको कोलन और लिवर कैंसर था। इससे पहले जब 23 अगस्त को उनके मौत की अफवाह उड़ी थी तो हेनरी ओलोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट से पोस्ट साझा करके स्ट्रीक की मौत की खबर को खारिज किया है।
A heart touching post by Heath Streak’s wife.
Condolences to Heath Streak’s family and friends. pic.twitter.com/HAk9AezeN8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2023
पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला
ओलोंग ने लिखा था कि, ‘मैं यह पुष्टि कर सकता हूं के निधन की अफवाहों को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है। मुझे अभी उनसे पता चला है। तीसरे अंपायर ने उन्हें वापिस बुला लिया है, वह बहुत जिंदादिल हैं।’ इसके साथ उन्होंने एक वॉट्स ऐप चैट का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। जिसमें स्ट्रीक ने उन्हें मैसेज में लिखा है कि “मैं जिंदा हूं, इस रन आउट को वापस लें, तुरंत दोस्त।”
बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनायी, स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 216 विकेट और शानदार वनडे करियर में 29.82 के औसत से 239 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो स्ट्रीक ने टेस्ट में 1990 रन जबकि वनडे में 2943 रन बनाए। टेस्ट में 1 शतक व 11 अर्धशतक और वनडे में उनके नाम 13 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।
साल 2000 में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हीथ स्ट्रीक को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया था। स्ट्रीक की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 21 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत और 11 में हार मिली, जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे। वनडे में स्ट्रीक ने 68 मैचों में टीम की कप्तानी की और इसमें से 47 में जहां हार मिली तो वहीं 18 मैच टीम ने अपने नाम किए।