1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lemon rice recipe: लंच या डिनर में ट्राई करें फेमस साउथ इंडियन डिश, लेमन राइस की रेसिपी

Lemon rice recipe: लंच या डिनर में ट्राई करें फेमस साउथ इंडियन डिश, लेमन राइस की रेसिपी

साउथ इंडिशन डिश अधिकतर लोगो को खूब पसंद आती है। इडली, डोसा और सांभर बड़ा को लोग नाश्ते से लेकर लंच तक में शौक से खाना पसंद करते है। अगर आप साउथ इंडियन रेसिपी के शौंकीन है तो आज खास आपके लिए लेमन राइस की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

Lemon rice recipe: साउथ इंडिशन डिश अधिकतर लोगो को खूब पसंद आती है। इडली, डोसा और सांभर बड़ा को लोग नाश्ते से लेकर लंच तक में शौक से खाना पसंद करते है। अगर आप साउथ इंडियन रेसिपी के शौंकीन है तो आज खास आपके लिए लेमन राइस की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

लेमन राइस (Lemon Rice) बनाने के लिए सामग्री:

पके हुए चावल – 1 कप

नींबू का रस – 1-2 बड़े चम्मच

राई, उड़द दाल, चना दाल – 1-1 छोटा चम्मच

पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन

हरी मिर्च, करी पत्ता

हल्दी – 1/4 छोटा चम्मच

मूंगफली (optional)

नमक स्वादानुसार

लेमन राइस (Lemon Rice) बनाने का तरीका

पढ़ें :- Video Viral : सड़क पर अश्लील हरकतें करते नजर आए प्रेमी युगल, यूजर्स बोले-ऑटो को OYO समझ लिया है?

तेल गरम करें, राई, उड़द दाल, चना दाल का तड़का लगाएं।

हरी मिर्च, करी पत्ता और मूंगफली डालें।

हल्दी डालें और तुरंत चावल डालकर मिला दें।

गैस बंद करें और ऊपर से नींबू रस डालें।

अच्छी तरह मिक्स करें और परोसें।

पढ़ें :- VB-G RAM G : विकसित भारत-जी राम जी विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...