HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पंजाब के सीएम भगवंत मान लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमित हुए , जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

पंजाब के सीएम भगवंत मान लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमित हुए , जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann)  लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) नामक बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial Infection) का शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann)  लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) नामक बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial Infection) का शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के तरफ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार, मुख्यमंत्री फिलहाल ठीक हैं। उन्हें एंटीबायोटिक्स उपचार दिया जा रहा है। बुखार की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लक्षण दिखने के बाद खून की जांच की गई। टेस्ट रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि सीएम को पल्मोनरी आर्टरी प्रेशर और ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की भी समस्या थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

पढ़ें :- Kidney Problems: अगर पेशाब में नजर आ रहे हैं ये लक्षण तो हो सकता है किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत

लेप्टोस्पायरोसिस नामक संक्रामक बीमारी लेप्टोस्पाइरा बैक्टीरिया (Leptospira Bacteria) के कारण होती है। चूहों के माध्यम से ये संक्रमण इंसानों में फैलता है। जानवरों के पेशाब (मूत्र) के संपर्क में आए भोजन-पानी या मिट्टी का नाक, मुंह, आंखों या घाव वाली त्वचा से संपर्क होने से ये संक्रमण हो सकता है। एक अनुमान के मुताबिक हर साल एक मिलियन (10 लाख) से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आते हैं। आइए इस संक्रामक रोग के बारे में जानते हैं।

जानिए लेप्टोस्पायरोसिस के बारे में

त्वचा पर खरोंच या कट के माध्यम से या फिर आंखों, नाक या मुंह के माध्यम से आप लेप्टोस्पाइरा से संक्रमित हो सकते हैं। लेप्टोस्पायरोसिस एक जूनोटिक बीमारी है, जिसका अर्थ है कि यह जानवरों और मनुष्यों के बीच संचारित होती है। बरसात के दिनों में जलजमाव वाली जगहों पर ये बैक्टीरिया अधिक पाए जाते हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की केरल इकाई के डॉ. राजीव जयदेवन (Dr. Rajiv Jayadevan of Kerala unit) ने  बताया कि लेप्टोस्पायरोसिस से संक्रमित (Leptospirosis Infected) 10 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हों उन्हें समय रहते डॉक्टर से मिलकर उपचार प्राप्त करना जरूरी है। समय पर बीमारी की पहचान न हो पाने की स्थिति में रोग के गंभीर रूप लेने और जानलेवा होने का खतरा भी अधिक हो सकता है।

पढ़ें :- केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल में जाएंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, लिखी चिट्ठी

लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण की क्या पहचान है?

लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण (Leptospirosis Infection) की स्थिति में रोगियों में शुरुआत में फ्लू जैसे लक्षण नजर आते हैं। हालांकि गंभीर मामलों में इससे आंतरिक रक्तस्राव और अंगों की क्षति का खतरा हो सकता है। संक्रमण की शुरुआती स्थिति में तेज बुखार, आंखों में संक्रमण-लालिमा, सिरदर्द, ठंड लगने, मांसपेशियों में दर्द, दस्त और पीलिया जैसी समस्या होती है। वहीं गंभीर स्थितियों में खांसी के साथ खून आने (हेमोप्टाइसिस), छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, पेशाब में खून आने जैसे आंतरिक रक्तस्राव के लक्षण हो सकते हैं।

किडनी और लिवर फेलियर का खतरा

लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण (Leptospirosis Infection) की स्थिति कुछ मामलों में गंभीर और जानलेवा भी हो सकती है। समय पर इलाज न मिलने या संक्रमण के बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण सांस लेने में तकलीफ और मेनिन्जाइटिस की दिक्कत होती है। मेनिनजाइटिस की समस्या में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की रक्षा करने वाली झिल्लियों में सूजन हो जाती है। संक्रमण की गंभीरता में किडनी और लिवर फेलियर का भी खतरा रहता है, जिसे जानलेवा माना जाता है।

संक्रमण से ऐसे करें बचाव

लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण (Leptospirosis Infection) चूंकि बैक्टीरिया के कारण होता है। ऐसे में कुछ प्रकार की एंटीबायोटिक दवाओं की मदद से लक्षणों में आराम पाया जा सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। जोखिमों से बचे रहने के लिए सबसे जरूरी है कि आप दूषित जल के संपर्क में आने से बचें। जानवरों के संपर्क से भी दूरी बनाकर रखें। पीने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें या फिर पानी को उबालकर उसे ठंडा करके पिएं। अगर आपके शरीर में कहीं घाव है तो उसकी उचित देखभाल करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...