1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Lionel Messi Copa America 2024 : चोट के बाद सूज गया लियोनेल मेसी का टखना, तस्वीरें आई सामने

Lionel Messi Copa America 2024 : चोट के बाद सूज गया लियोनेल मेसी का टखना, तस्वीरें आई सामने

कोलंबिया के खिलाफ कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी के पैर में चोट लग गई और मैदान से बाहर जाने पर वह रोने लगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Copa America 2024 Final : कोलंबिया के खिलाफ कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी के पैर में चोट लग गई और मैदान से बाहर जाने पर वह रोने लगे। मेस्सी के टखने में चोट लगने की तस्वीरें सामने आई हैं। कोपा अमेरिका के फाइनल (Copa America 2024 Final) में अर्जेंटीना ने आखिरकार अतिरिक्त समय में शानदार गोल करके कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का खिताब जीत लिया है। 2021 में भी टीम अर्जेंटीना ने खिताब पर कब्जा जमाया था। बता दें कि मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब महान दिग्गज लियोनेल मेसी  फूट फूट कर रोते हुए नजर आए। दरअसल, मैच के 66वें मिनट में मेसी रोते हुए मैदान से बाहर आए. इस तस्वीर को जिसने भी देखा वह इमोशनल हो गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...