HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Lionel Messi ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100वां गोलकर रचा इतिहास, 37 मिनट में ही दाग दी हैट्रिक

Lionel Messi ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100वां गोलकर रचा इतिहास, 37 मिनट में ही दाग दी हैट्रिक

विश्व विजेता अर्जेंटीना (World Champion Argentina)की फुटबॉल टीम ने इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच (International Friendly Match) में कोरासाओ को 7-0 से रौंद दिया। मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Argentine captain Lionel Messi) ने तीन गोल दागे। उन्होंने इस दौरान अपनी हैट्रिक पूरी की। मेसी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 गोल भी पूरे हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 ब्यूनस आयर्स । विश्व विजेता अर्जेंटीना (World Champion Argentina)की फुटबॉल टीम ने इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच (International Friendly Match) में कोरासाओ को 7-0 से रौंद दिया। मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Argentine captain Lionel Messi) ने तीन गोल दागे। उन्होंने इस दौरान अपनी हैट्रिक पूरी की। मेसी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 गोल भी पूरे हो गए। अर्जेंटीना (Argentina) की विश्व जीतने के बाद यह लगातार दूसरे मैच में दूसरी जीत है। इससे पहले उसने फ्रेंडली मैच (Friendly Match) में ही पनामा को 2-0 से हराया था।

पढ़ें :- Team India New Batting Coach: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच का नाम आया सामने! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकती है नियुक्ति

मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल पूरे करने वाले तीसरे फुटबॉलर हैं। उनके 174 मुकाबलों में 102 गोल हो गए हैं। इस दौरान मेसी ने 54 गोल असिस्ट किए। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Portugal captain Cristiano Ronaldo) हैं। उन्होंने 198 मैचों में 122 गोल दागे हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर ईरान के अली दाएई हैं। अली ने 148 मैचों में 109 गोल किए थे।

मेसी ने रचा इतिहास
मेसी ने 100 गोल पूरे करते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह विश्व कप जीतने के साथ-साथ 100 गोल पूरे करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉल हैं। रोनाल्डो और अली दाएई ने 100 से ज्यादा गोल दागे हैं, लेकिन दोनों विश्व कप नहीं जीत सके हैं।

मेसी ने करियर की 57वीं हैट्रिक पूरी की
लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने मैच की शुरुआत तूफानी अंदाज में की। उन्होंने 37 मिनट में ही हैट्रिक पूरी कर ली। मेसी ने 20वें, 33वें और 37वें मिनट में गोल किया। यह उनके करियर की 57वीं हैट्रिक है। वहीं, अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए नौवीं बार उन्होंने हैट्रिक गोल किया है। साथ ही मेसी ने इस साल पहली बार किसी मैच में तीन या उससे ज्यादा गोल दागे हैं।

मेसी ने एक गोल असिस्ट भी किया
मेसी ने सिर्फ तीन गोल ही नहीं दागे, बल्कि एक गोल में अपना योगदान दिया भी दिया। उन्होंने एंजो फर्नांडीज (Enzo Fernandez)के लिए 35वें मिनट में गोल असिस्ट किया। लियोनल मेसी (Lionel Messi)ने इस सीजन में 22वीं बार गोल असिस्ट किया है। इसके अलावा अर्जेंटीना (Argentina) के लिए 54वीं बार और सीनियर स्तर पर कुल 354वीं बार उन्होंने गोल असिस्ट किया।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

इन्होंने  भी दागे गोल
अर्जेंटीना (Argentina) के लिए सिर्फ लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने ही नहीं बल्कि अन्य चार खिलाड़ियों ने भी गोल दागे। निकोलस गोंजालेज ने 23वें, एंजो फर्नांडीज ने 35वें, अनुभवी एंजेल डी मारिया ने 78वें और गोंजालो मोंटियाल ने 87वें मिनट में गोल किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...