मंगलवार की रात 12 बजे कविनगर थाना क्षेत्र में आरडीसी राजनगर के पुल से उतरने के बाद कुछ दूरी पर हुआ। मौत का यह लाईव वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
Live Video of Death: यूपी के गजियाबाद में एक कार सवार ने सड़क पर बैठे व्यक्ति को रौंद डाला। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि कार सवार उस व्यक्ति को दूर तक घसीटता रहा। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। घटनास्थल पर जन्मदिन पार्टी मना रहे कुछ लोगों के मोबाइल के कैमरे में इस भयानक हादसे का लाइव वीडियो कैद हो गया।
मौत का यह लाईव वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार की रात 12 बजे कविनगर थाना क्षेत्र में आरडीसी राजनगर के पुल से उतरने के बाद कुछ दूरी पर हुआ। मौत का यह लाईव वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
Live Video of Death: इंसानियत को शर्मशार करती हुई घटना, सड़क पर बैठे व्यक्ति को कुचलती हुई कुछ दूरी तक घसीटा, गाड़ी में चार पहिया लगने के बाद व्यक्ति न सिर्फ आंखों को रोशनी चली जाती है बल्कि सड़क पर चलता इंसान कीड़ा मकौड़ा नजर आने लगता है। यूपी के गाजियाबाद का है मामला। pic.twitter.com/QfkWljlrGL
— princy sahu (@princysahujst7) July 19, 2023
पढ़ें :- एम्बुलेंस चालक पर सरकार करे सख्त कार्रवाई...महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की घटना पर बोलीं मायावती
वीडियो में साफ नगर आ रहा है कि एक सफेद रंग की कार सड़क पर तेज रफ्तार से चली आ रही है। वहीं सड़क पर एक व्यक्ति बैठा हुआ भी नजर आ रहा है। कार अपनी रफ्तार में आते हुए सड़क पर बैठे व्यक्ति को रौंदते हुए कार से घसीटती नजर आ रही है।
कैमरा ऑन था जिसमें हादसे का खौफनाक मंजर कैद
घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर कुछ लड़के अपनी गाड़ी में बैठकर वीडियो बना रहे थे। उनका कैमरा ऑन था जिसमें हादसे का खौफनाक मंजर कैद हो गया। जब कार सवार व्यक्ति को रौंदता हुआ आगे बढ़ता गया तो लड़कों ने कार को रुकवाया।
आई20 कार का मालिक गोविंदपुरम निवासी धीरेन्द्र कुमार
गाड़ी सेदो युवक उतरे। उतनी देर में व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। हालंकि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कविनगर थाने के एसएचओ अमित काकरान ने मीडिया को बताया कि जिस कार से हादसा हुआ है आई20 कार का मालिक गोविंदपुरम निवासी धीरेन्द्र कुमार है। फिलहाल कार चलाने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।