HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Election 2024: विपक्षी दलों को एकजुट करने की कांग्रेस ने शुरू की कवायद, मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नेताओं से की बात!

Lok Sabha Election 2024: विपक्षी दलों को एकजुट करने की कांग्रेस ने शुरू की कवायद, मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नेताओं से की बात!

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कई नेताओं की तरफ से कोशिशें शुरू हो गयी हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कई नेताओं की तरफ से कोशिशें शुरू हो गयी हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को विपक्षी एकजुटता के लिए कवायद शुरू कर दी।

पढ़ें :- Fourth Phase Voting: चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.35 प्रतिशत मतदान, जानें अब तक कहां कितने वोट पड़े

रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेताओं से फोन करके बात की। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को उद्धव ठाकरे को भी कॉल किया था। इस दौरान खरगे ने तीनों नेताओं को विपक्ष को एकजुट करने के लिए मीटिंग करने की बात कही है।

हालांकि यह मीटिंग कब होगी और कहां होगी? इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। बता दें कि, हाल ही में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद से कई विपक्षी दल इस मुद्दों को लेकर एकजुट हुए थे। यहां तक कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी भी इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...