HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने किसानों को दी ये 5 बड़ी गारंटी, MSP से लेकर ऋण माफी तक किया वादा

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने किसानों को दी ये 5 बड़ी गारंटी, MSP से लेकर ऋण माफी तक किया वादा

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान से पहले कांग्रेस की तरफ से युवा, किसान और महिलाओं के लिए बड़े वादे किए जा रहे हैं। युवा, महिला के बाद कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने किसानों को पांच गारंटी दी है, जिसमें MSP, किसानों के ऋण माफ समेत अन्य वादे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान से पहले कांग्रेस की तरफ से युवा, किसान और महिलाओं के लिए बड़े वादे किए जा रहे हैं। युवा, महिला के बाद कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने किसानों को पांच गारंटी दी है, जिसमें MSP, किसानों के ऋण माफ समेत अन्य वादे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ‘किसान न्याय’ के लिए कांग्रेस की गारंटी बताई है।

पढ़ें :- 'आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा,' पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

कांग्रेस ने किसानों को दी ये बड़ी गारंटी
. MSP को कानूनी दर्ज़ा दिया जाएगा। डॉ. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार MSP तय होगी।

. किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना होगी।

. किसान की फसल के नुक़सान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना में परिवर्तन होगा।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

. कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति लागू होगी, जिसमें किसानों के हित सर्वोपरि होंगे

. किसान GST मुक्त होंगे। कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामान पर टैक्स से छूट के लिए GST में संशोधन होगा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...