Raja Raghuvanshi Murder Case Row: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों में शामिल पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। सूत्रों की मानें तो मेघालय पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सोनम ने गुमराह करने की कोशिश भी की। पुलिस का शक उस पर न जाए, इसलिए उसने राजा की हत्या के बाद पति के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है।
Raja Raghuvanshi Murder Case Row: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों में शामिल पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। सूत्रों की मानें तो मेघालय पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सोनम ने गुमराह करने की कोशिश भी की। पुलिस का शक उस पर न जाए, इसलिए उसने राजा की हत्या के बाद पति के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले से परिचित सूत्रों ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अभी तक की पूछताछ से मेघालय पुलिस को ऐसा लग रहा है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि कोई चूक ना हो, इसलिएजांच का दायरा सिर्फ लव ट्राइंगल ही नहीं है बाकी दूसरे कारणों पर भी जांच में फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा, मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राजा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर सकती है।
बताया जा रहा है कि रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करेगी। इस दौरान मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की ओर से दिये गए बयानों को बाद में पुलिस एनालाइज करेगी। अगर दोनों के बयानों में कुछ अंतर नजर आता है तो उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। जांच में पता लगाया जा रहा है कि हमलवारों को कितने रुपए में हायर किया गया था और यह रकम कौन हत्यारों को देने वाला था और अभी तक कितनी रकम उन्हें दी जा चुकी थी।
बता दें कि SIT की पूछताछ और सबूत सामने रखने पर सोनम ने कबूल किया कि वो हत्या की साजिश में शामिल थी। पुलिस ने बताया कि सोनम का स्मार्टफोन अभी तक बरमद नहीं हो पाया है। हत्या को अंजाम देने के समय उसके पास दो फोन थे। बाकी 4 आरोपियों के फोन मिल गए हैं। घटना में कई मोबाइल सिम का इस्तेमाल हुआ था। कुछ सिम मिल गए हैं और कुछ की तलाश जारी है। राज ने दो फोन लेकर सोनम को शिलांग भेजा था।