1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुएज इंडिया के फर्जीवाड़े पर जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी सख्त, कंपनी का भुगतान रोकने के दिए आदेश

सुएज इंडिया के फर्जीवाड़े पर जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी सख्त, कंपनी का भुगतान रोकने के दिए आदेश

सुएज इंडिया कंपनी (Suez India Company) के फर्जीवाड़े पर डीएम लखनऊ विशाख जी (Lucknow District Magistrate Vishakh G) सख्त एक्शन लिया है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर डीएम ने सीवर शिकायतों पर कंपनी का भुगतान रोकने के दिए आदेश दिया है। इसके साथ ही डीएम विशाख जी (DM Vishakh G) ने कंपनी के कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सुएज इंडिया कंपनी (Suez India Company) के फर्जीवाड़े पर डीएम लखनऊ विशाख जी (Lucknow District Magistrate Vishakh G) सख्त एक्शन लिया है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर डीएम ने सीवर शिकायतों पर कंपनी का भुगतान रोकने के दिए आदेश दिया है। इसके साथ ही डीएम विशाख जी (DM Vishakh G) ने कंपनी के कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों की शिकायत से फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम इस फर्जीवाड़े की जांच करेगी। निजी कंपनी अब तक करोड़ों रुपये का  भुगतान ले चुकी है। जानकीपुरम, गोमती नगर, फैजुल्लागंज वार्ड से शिकायतें मिलीं हैं। डीएम विशाख जी ने सुएज इंडिया (Suez India ) के कार्यों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के जोनल अधिकारी और एसीएम कंपनी के फर्जीवाड़े की जांच करेंगे। कंपनी के भुगतान में कटौती भी होगी। सुएज इंडिया कंपनी (Suez India Company) पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं।

अधिकारियों से मजबूत सिस्टम के चलते कंपनी का फर्जीवाड़ा जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सीवर मेंटेनेंस से लेकर एसटीपी संचालन तक का काम कंपनी के पास है। निजी कंपनी एक बार टेंडर लेने अब तक करोड़ों का भुगतान ले चुकी है। निजी कंपनी में मेंटेनेंस के नाम पर लखनऊ की कई सड़कों को भी खोद डाला। पूरे लखनऊ के ज्यादातर जोन का काम लेने वाली कंपनी के पास खुद के उपकरण भी नहीं है। निजी कंपनी नगर निगम और जलकल के उपकरणों और संसाधनों से काम कर पेमेंट ले रही है। सुएज इंडिया सीवर मेंटेनेंस के नाम पर बस खुद के ढक्कन लगा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...