समाजवादी पार्टी के सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से 1.60 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। ये ठगी आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दो दुकानों के नाम पर की। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से 1.60 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। ये ठगी आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दो दुकानों के नाम पर की। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक, आनंद नगर नगर में उनकी लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) की शाखा है। स्कूल से सटी जमीन पर भूमिका कक्कड़ व उसके चाचा विनोद कुमार की हिस्सेदारी थी। जमीन पर भूमिका और उसकी बहन शिल्पी की दुकानें भी बनी थीं। जमीन व दुकानों का सौदा 2.80 करोड़ में तय हुआ था। भुगतान करने पर तीनों ने उनके नाम रजिस्ट्री कर दी थी।
वहीं, भूमिका को अपने हिस्से में 1.60 करोड़ रुपये मिले थे। उसने दो दुकानों को खाली करने के लिए एक माह का समय मांगा था। इस बीच पता चला कि, भूमिका की जमीन का 24 हजार रुपये कर बकाया था। ऐसे में जमीन व उससे सटे स्कूल के हिस्से को भी नगर निगम ने सील कर दिया था।
वहीं, जब उक्त कर को पीड़ित ने चुकाया तो पता चला कि भूमिका ने जमीन पर 2019 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम फाइनेंस शाखा स्टेशन रोड से कर्ज भी लिया था। स्कूल प्रबंधक को इसकी जानकारी तब हुई जब किस्त न भरने पर बैंक के कर्मचारी वसूली के लिए आना शुरू किए। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।