1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने केस दर्जकर शुरू की जांच

Lucknow News: सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने केस दर्जकर शुरू की जांच

समाजवादी पार्टी के सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से 1.60 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। ये ठगी आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दो दुकानों के नाम पर की। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से 1.60 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। ये ठगी आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दो दुकानों के नाम पर की। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे

डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक, आनंद नगर नगर में उनकी लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) की शाखा है। स्कूल से सटी जमीन पर भूमिका कक्कड़ व उसके चाचा विनोद कुमार की हिस्सेदारी थी। जमीन पर भूमिका और उसकी बहन शिल्पी की दुकानें भी बनी थीं। जमीन व दुकानों का सौदा 2.80 करोड़ में तय हुआ था। भुगतान करने पर तीनों ने उनके नाम रजिस्ट्री कर दी थी।

वहीं, भूमिका को अपने हिस्से में 1.60 करोड़ रुपये मिले थे। उसने दो दुकानों को खाली करने के लिए एक माह का समय मांगा था। इस बीच पता चला कि, भूमिका की जमीन का 24 हजार रुपये कर बकाया था। ऐसे में जमीन व उससे सटे स्कूल के हिस्से को भी नगर निगम ने सील कर दिया था।

वहीं, जब उक्त कर को पीड़ित ने चुकाया तो पता चला कि भूमिका ने जमीन पर 2019 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम फाइनेंस शाखा स्टेशन रोड से कर्ज भी लिया था। स्कूल प्रबंधक को इसकी जानकारी तब हुई जब किस्त न भरने पर बैंक के कर्मचारी वसूली के लिए आना शुरू किए। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।

पढ़ें :- कहीं और छूते तब क्या होता? यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर बढ़ा विवाद तो दी ये सफाई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...