1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: तेज रफ्तार अर्टिगा सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, दो लोगो की मौत, तीन गंभीर रुप से घायल

Lucknow News: तेज रफ्तार अर्टिगा सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, दो लोगो की मौत, तीन गंभीर रुप से घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया। यहां के बीकेटी सीतापुर रोड स्थित देवरी रुखसारा में गुरुवार को तेज रफ्तार अर्टिगा सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया। यहां के बीकेटी सीतापुर रोड स्थित देवरी रुखसारा में गुरुवार को तेज रफ्तार अर्टिगा सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- मौसम विज्ञान विभाग ने  देशभर में 17 जून तक तेज बारिश का अलर्ट किया जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरेली के सुभाष नगर पार्क लाइट निवासी विकास चंद्र हजेला अर्टिगा कार से परिवार के साथ लखनऊ किी तरफ आ रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे। वह बीकेटी के देवरी रुखसारा पहुंचे ही थे तभी कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई।

हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें सौ सैया अस्पातल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने विकास चंद्र हजेला व उनके बेटे गौरव हजेला को मृत घोषित कर दिया। वहीं गौरव की पत्नी प्राची और उनके बेटे आयान की गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...