1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दंपति और उनके दो बेटे को रौंदा, सभी की मौत

Lucknow News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दंपति और उनके दो बेटे को रौंदा, सभी की मौत

राजधानी लखनऊ के विकासनगर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना हुई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मामा चौराहे के पास स्कूटी में टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी पर सवार दंपति और उनके दोनों बेटे स्कॉर्पियो में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटते रहे। ये देख चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के विकासनगर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना हुई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मामा चौराहे के पास स्कूटी में टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी पर सवार दंपति और उनके दोनों बेटे स्कॉर्पियो में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटते रहे। ये देख चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

पढ़ें :- गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठे पंडाल, कृष्ण-राधा संवाद और गणेश स्तुति जैसे प्रसंगों से मंत्रमुग्ध हुए भक्त

सीतापुर के लहरपुर निवासी राम सिंह (35) अपनी पत्नी ज्ञाना देवी (32) और दोनों बेटों के साथ स्कूटी से रात करीब दो बजे मामा चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियों ने स्कूटी में टक्कर मार दी। भागने की कोशिश की तो स्कूटी समेत पूरा परिवार उसमें फंसकर घिसटता रहा। आखिर में चालक फरार हो गया।

विकासनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने चारों को ट्रामा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। नंबर के आधार पर पता चला कि किसी राजेंद्र कुमार पाल के नाम पर स्कॉर्पियो रजिस्टर है। संदिग्धता के आधार पर एक को हिरासत में लिया गया है। ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला शुरुआती जांच में सामने आ रहा है। साक्ष्य जुटने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...