HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : 20 बार दृश्यम देखकर बनाई हत्या की योजना, मां के प्रेमी को रास्ते हटाया

Lucknow News : 20 बार दृश्यम देखकर बनाई हत्या की योजना, मां के प्रेमी को रास्ते हटाया

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस (Police) ने एक हत्या (Murder) के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। जिसमें आरोपी ने अपनी की मां के प्रेमी की हत्या के लिए अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम (Drishyam) को 20 बार देखा। इसके बाद हत्या की साजिश रच डाली, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से वह पकड़ा गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस (Police) ने एक हत्या (Murder) के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। जिसमें आरोपी ने अपनी की मां के प्रेमी की हत्या के लिए अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम (Drishyam) को 20 बार देखा। इसके बाद हत्या की साजिश रच डाली, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से वह पकड़ा गया।

पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक बीती चार मई की रात को मड़ियांव इलाके के सिक्योरिटी गार्ड सिद्धार्थ मिश्रा (34) की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गयी थी, इस मामले में आरोपी की मां के साथ उसके संबंध थे, जिसके चलते आरोपित ने सिद्धार्थ का सिर और मुंह से पत्थर से कूंच दिया। यही नहीं उसका प्राइवेट पार्ट भी चाकू से काट डाला। वहीं, शव को 35 वाहिनी पीएसी बटालियन बंधा रोड के पास फेंक कर भाग गया। लेकिन निशातगंज में एक कैमरे में दोनों की घटना वाले दिन की फुटेज सामने आने के बाद मामले का खुलासा हो पाया।

इस मामले में डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सिद्धार्थ मिश्रा का सौतेला भाई आरोपित का दोस्त था, इसलिए वह आरोपित के घर जाया करता था। इस दौरान आरोपी की मां और सिद्धार्थ के बीच संबंध बन गए, जिसका पता चलने पर आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 20 से अधिक बार दृश्यम फिल्म देखी थी, जिसके बाद उसने प्लानिंग के तहत 4 मई की शाम सिद्धार्थ के घर गया और उसे अपने साथ शराब पिलाने ले गया। इसके बाद बंधा रोड पर सिद्धार्थ की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...