त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वो आए दिन चेन और पर्स लूट की वारदात कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं लेकिन पुलिस सिर्फ कागजी दावों का ढोल पीट रही है। ताजा मामला अलीगंज क्षेत्र का है, जहां पर बेखौफ बदमाशों ने पति के साथ स्कूटी से जा रही महिला का बदमाशों ने पर्स छीनने की कोशिश किए।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वो आए दिन चेन और पर्स लूट की वारदात कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं लेकिन पुलिस सिर्फ कागजी दावों का ढोल पीट रही है। ताजा मामला अलीगंज क्षेत्र का है, जहां पर बेखौफ बदमाशों ने पति के साथ स्कूटी से जा रही महिला का बदमाशों ने पर्स छीनने की कोशिश किए।
छीनाझपटी में स्कूटी सवार तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे में मासूम और महिला को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये घटना अलीगंज के पुरनिया चौकी के पास की है। एक महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर अपने 11 महीने के मासूम को लेकर बैठी थी। तभी अचानक एक तेज रफ्तार पल्सर पर सवार होकर आए बदमाशों ने महिला से उसका पर्स लूटने का प्रयास किया।
इस दौरान संतुलन खोने से स्कूटी सड़क पर गिर गई। हादसे में मासूम व महिला घायल हो गए। वारदात में नाकाम होने पर पल्सर सवार बदमाश फरार हो गए। वहीं, इससे पहे भी राजधानी में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब सरेराह बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए। इनकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है।