मूल्य जीवन सोसाइटी की डाइरेक्टर मोनिका मकराड़िया ने बताया कि महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर कई भ्रांतियां हैं जिसके कारण उन्हें कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
लखनऊ। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के विभिन्न जगहों पर अमूल्य जीवन सोसाइटी सामाजिक संगठन ने महिलाओं व किशोरियों के बीच जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। विकासनगर व विकल्प खंड-2 के इलाके में मौजूद झुग्गी-बस्तियों में रहने वाली महिलाओं व किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लाभ बताने के साथ ही उन्हें सेनिटरी पैड्स भी बांटे गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए अमूल्य जीवन सोसाइटी की डाइरेक्टर मोनिका मकराड़िया ने बताया कि महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर कई भ्रांतियां हैं जिसके कारण उन्हें कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि ऐसी महिलाएं जो आर्थिक रूप से असक्षम हैं उनके लिए इसके उपाय व इलाज कराना भी बड़ी समस्या है।
इसका सामान्य उपाय है कि महिलाएं शुरू से मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर ध्यान केंन्द्रित करें व जरूरी उपाय अपनाएं। संस्था के सदस्यों ने फ्री में सेनेटरी पैड बांटने के साथ ही नज़दीकी जन औषधि केंद्रों पर रियायती दरों पर सैनिटरी पैड्स की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी जिससे वे आसानी से और सम्मानपूर्वक अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें