HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. MP Excise Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने निकाली एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती, ये डिग्री वाले करें अप्लाई

MP Excise Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने निकाली एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती, ये डिग्री वाले करें अप्लाई

मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MBESB) ने एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों को डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट पर नियुक्ति के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. इस भर्ती के जरिए करीब 250 रिक्तियां भरने का लक्ष्य रखा गया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

MP Excise Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MBESB) ने एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों को डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट पर नियुक्ति के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. इस भर्ती के जरिए करीब 250 रिक्तियां भरने का लक्ष्य रखा गया है. इच्छुक उम्मीदवार तक esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती 2025 से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक करें…

पढ़ें :- SECR Recruitment: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 835 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें

  • जानकारी के मुताबिक एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार 15 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे.
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2025 तय की गई है.
  • वहीं, एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 6 मार्च 2025 तक ओपन होगी.

एमपी एक्साइस कांस्टेबल वैकेंसी डिटेल्स

एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल 248 पदों में से कुछ प्रमुख विभागों में रिक्तियां हैं. ये पद मुख्य रूप से सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, केमिकल और अन्य तकनीकी क्षेत्रों से संबंधित हैं.

जरूरी योग्यता और आयु सीमा

एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 साल से कम और 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, लेकिन प्रदेश से बाहर के उम्मीदवारों को कोई छूट नहीं मिलेगी.

परीक्षा डिटेल्स

  • एमपी एक्साइस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 5 जुलाई 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
  • पहली शिफ्ट: रिपोर्टिंग 7:00-8:00 बजे, निर्देश 08:50-09:00, परीक्षा 09:00-11:00 (2 घंटे)
  • सेकंड शिफ्ट: रिपोर्टिंग 12:30-01:30 बजे, निर्देश 02:20-02:30, परीक्षा 02:30-04:30 (2 घंटे)
  • इस परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘आबकारी कांस्टेबल रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें.
  • फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरें और साथ ही निर्धारित डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, साइन, शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
  • आवेदन जमा करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, एमओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये + लागू कर है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये + लागू कर का शुल्क निर्धारित किया गया है.

सुधार विंडो और जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को 6 मार्च 2025 तक सुधार विंडो में अपने फॉर्म में जरूरी सुधार करने का मौका दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र में कोई भी गलती न छोड़ें, क्योंकि गलतियां आवेदन रिजेक्ट होने का कारण बन सकती हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें.

पढ़ें :- Assam Rifles Recruitment: असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट रैली के लिए निकाली बम्पर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन मौका को मौका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...