1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Maharaja Trailer Out: Vijay sethupathi की फिल्म महाराजा का ट्रेलर रिलीज, एक्टर का खूंखार लुक हुआ वायरल

Maharaja Trailer Out: Vijay sethupathi की फिल्म महाराजा का ट्रेलर रिलीज, एक्टर का खूंखार लुक हुआ वायरल

साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय सेतुपति (vijay sethupathi) कई सालों से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. फिल्म महाराजा उनके करियर की 50वीं फिल्म है और इस बार आपको उनके करियर की जबरदस्त फिल्म देखने को मिलेगी. फिल्म महाराजा का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें उनका बहुत ही अलग कैरेक्टर देखने को मिलेगा.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Maharaja Trailer Out: साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय सेतुपति (Vijay sethupathi) कई सालों से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. फिल्म महाराजा उनके करियर की 50वीं फिल्म है और इस बार आपको उनके करियर की जबरदस्त फिल्म देखने को मिलेगी. फिल्म महाराजा का ट्रेलर (Maharaja Trailer Out) रिलीज हुआ है जिसमें उनका बहुत ही अलग कैरेक्टर देखने को मिलेगा. इस फिल्म में Vijay sethupathi विलेन के रूप में नजर आएंगे और ट्रेलर में उनकी झलक भी दिखाई गई है.

पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका

विजय सेतुपति (Vijay sethupathi) ने फिल्म महाराजा का पोस्टर शेयर करते हुए दिखाया था कि उनका रूप कितना खूंखार हो सकता है. अब ट्रेलर देखकर आप समझ ही जाएंगे कि विजय किसी मिशन पर निकले हैं और उन्हें कितनी परेशानियों का सामने करना पड़ता है. फिल्म महाराजा का ट्रेलर तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है.

अपनी 50वीं फिल्म में विजय सेतुपति ने जो पोस्टर शेयर किया था उसमें वो खून से लतपथ नजर आए. इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है. पोस्टर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए और इसके बाद से ट्रेलर का इंतजार होने लगा. फिल्म का निर्देशन निथिलन समिनाथन ने किया है और इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. निथिलन समिनाथन साउथ के पसंदीदा निर्देशक हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.

 

पढ़ें :- रैम्प से रील तक: प्रीत दत्ता की नई उड़ान, मॉडलिंग के शिखर से अभिनय की राह पर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...