1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra XUV300 Facelift: नए साल पर एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट की होगी एंट्री, लॉन्च से पहले फीचर्स लेकर डिजाइन तक जानें डिटेल्स

Mahindra XUV300 Facelift: नए साल पर एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट की होगी एंट्री, लॉन्च से पहले फीचर्स लेकर डिजाइन तक जानें डिटेल्स

Mahindra XUV300 Facelift Launch Soon: वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा नए साल पर धमाकेदार शुरुआत करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी अपडेटेड XUV300 सब-कॉम्पैक्ट SUV और इलेक्ट्रिक वेरिएंट XUV400 EV को लॉन्च करेगी। फिलहाल दोनों मॉडल की टेस्टिंग अंतिम दौर में है और इन्हें फरवरी में पेश किए जाने की संभावना है। लेकिन लॉन्च से पहले 2024 महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरों से इसके अपडेटेड इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Mahindra XUV300 Facelift Launch Soon: वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) नए साल पर धमाकेदार शुरुआत करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी अपडेटेड XUV300 सब-कॉम्पैक्ट SUV और इलेक्ट्रिक वेरिएंट XUV400 EV को लॉन्च करेगी। फिलहाल दोनों मॉडल की टेस्टिंग अंतिम दौर में है और इन्हें फरवरी में पेश किए जाने की संभावना है। लेकिन लॉन्च से पहले 2024 महिंद्रा XUV300 Facelif की स्पाई तस्वीरों से इसके अपडेटेड इंटीरियर की झलक देखने को मिली है।

पढ़ें :- Mahindra XUV300 पर 1.82 लाख रुपये तक की छूट, जानें इस जबर्दस्त ऑफर की पूरी डिटेल

स्पाई तस्वीरों पर गौर करें तो 2024 महिंद्रा XUV300 Facelif में मौजूदा 7-इंच यूनिट की जगह एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के मौजूदा स्टीयरिंग व्हील और सीट अपहोल्स्ट्री को बरकरार रखते हुए एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड सेंट्रल कंसोल के साथ आने वाली है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी आगामी बीई रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी की तरह नई एक्सयूवी 300 के डिजाइन एलिमेंट्स के सामने के हिस्से में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नई XUV300 में एक री डिजाइंड ग्रिल, अपडेटेड बम्पर, अपडेटेड हेडलैम्प और खास सी-शेप एलईडी डीआरएल मिलने की उम्मीद की जा रही है, जबकि साइड प्रोफ़ाइल काफी हद तक समान रहने वाला है। इसमें नए अलॉय व्हील्स के साथ-साथ अपडेटेड ट्रियर बम्पर और बूट लिड के साथ पीछे की तरफ सी शेप लाइटिंग एलिमेंट्स मिलने की उम्मीद है।

फीचर्स की बात की जाये तो 2024 महिंद्रा XUV300 Facelift में सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी, यह फीचर इसके हाई ट्रिम वेरिएंट में दिया जाएगा, जबकि निचले वेरिएंट में सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगा। यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ADAS तकनीक, एक 360 सराउंड-व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है। सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 6 एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा।

पॉवरट्रेन की बात केरेन तो नई 2024 महिंद्रा XUV300 Facelift मौजूदा मॉडल के समान होगी और पावरट्रेन ऑप्शंस को भी बरकरार रखा जाएगा। इसका 1.2L Turbo पेट्रोल MPI इंजन 110PS और 200Nm आउटपुट जेनरेट करता है, जबकि 1.2L Turbo पेट्रोल GDI इंजन 130PS की Maximum Power और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एक 1.5L Turbo डीजल इंजन का विकल्प भी होगा, जो 117PS पॉवर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोशिफ्ट गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

पढ़ें :- Cars Become Expensive: जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी इन 4 कंपनियों की कार, देखें पूरी लिस्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...