1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

कई बार दिन या रात के खाने में चावल बच जाता है। ऐसे में महिलाएं इसे फेंकने की बजाय किसी तरह से इस्तेमाल करने के आइडिया ढूंढती है। आज हम आपको बचे हुए चावल से मुठिया बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Rice muthia:कई बार दिन या रात के खाने में चावल बच जाता है। ऐसे में महिलाएं इसे फेंकने की बजाय किसी तरह से इस्तेमाल करने के आइडिया ढूंढती है। आज हम आपको बचे हुए चावल से मुठिया बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ

चावल मुठिया बनाने के लिए जरुरी सामग्री

बचे हुए चावल – 1 कप

बेसन – ½ कप

गेहूं का आटा – 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे

हरी मिर्च-अदरक पेस्ट – 1 टीस्पून

हल्दी – ¼ टीस्पून

धनिया पाउडर – ½ टीस्पून

नमक – स्वाद अनुसार

नींबू का रस – 1 टीस्पून

पढ़ें :- कहीं और छूते तब क्या होता? यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर बढ़ा विवाद तो दी ये सफाई

हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (बारीक कटा)

तिल – 1 टेबलस्पून

राई, करी पत्ता – तड़के के लिए

तेल – तड़का और हल्की फ्राय के लिए

चावल मुठिया बनाने का तरीका

एक बाउल में बचे हुए चावल, बेसन, गेहूं का आटा और सभी मसाले मिलाएं।

पढ़ें :- T20 Rankings Update: कप्तान सूर्य कुमार यादव टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर, तिलक-दुबे ने लगाई छलांग

ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी डालकर मुठिया जैसे रोल्स बना लें।

इन्हें स्टीमर में 15-20 मिनट तक पका लें।

ठंडा होने पर टुकड़ों में काटें।

कढ़ाही में तेल गर्म करें, उसमें राई, तिल और करी पत्ता का तड़का लगाएं।

कटे हुए मुठिया डालकर हल्का क्रिस्पी होने तक सेकें।

धनिया और नींबू से गार्निश करके चटनी के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Video : अपर्णा बोलीं- महिला की गरिमा, धर्म या जाति पर टिप्पणी निंदनीय, नीतीश का कृत्य और संजय निषाद का बयान  अमर्यादित, मांफी मांगें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...