1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

कई बार दिन या रात के खाने में चावल बच जाता है। ऐसे में महिलाएं इसे फेंकने की बजाय किसी तरह से इस्तेमाल करने के आइडिया ढूंढती है। आज हम आपको बचे हुए चावल से मुठिया बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Rice muthia:कई बार दिन या रात के खाने में चावल बच जाता है। ऐसे में महिलाएं इसे फेंकने की बजाय किसी तरह से इस्तेमाल करने के आइडिया ढूंढती है। आज हम आपको बचे हुए चावल से मुठिया बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

चावल मुठिया बनाने के लिए जरुरी सामग्री

बचे हुए चावल – 1 कप

बेसन – ½ कप

गेहूं का आटा – 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

हरी मिर्च-अदरक पेस्ट – 1 टीस्पून

हल्दी – ¼ टीस्पून

धनिया पाउडर – ½ टीस्पून

नमक – स्वाद अनुसार

नींबू का रस – 1 टीस्पून

पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री मणिकराव कोकाटे मंत्री पद से इस्तीफा,जानें पूरा मामला?

हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (बारीक कटा)

तिल – 1 टेबलस्पून

राई, करी पत्ता – तड़के के लिए

तेल – तड़का और हल्की फ्राय के लिए

चावल मुठिया बनाने का तरीका

एक बाउल में बचे हुए चावल, बेसन, गेहूं का आटा और सभी मसाले मिलाएं।

पढ़ें :- प्रधान सांसद के इलाके से शुरू हुआ कोडीन और कफ सिरप रैकेट देश के लिए बड़ी चिंता का विषय, ये हजारों करोड़ का है घोटाला : अखिलेश यादव

ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी डालकर मुठिया जैसे रोल्स बना लें।

इन्हें स्टीमर में 15-20 मिनट तक पका लें।

ठंडा होने पर टुकड़ों में काटें।

कढ़ाही में तेल गर्म करें, उसमें राई, तिल और करी पत्ता का तड़का लगाएं।

कटे हुए मुठिया डालकर हल्का क्रिस्पी होने तक सेकें।

धनिया और नींबू से गार्निश करके चटनी के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Porn देखने वाले करोड़ो यूजर्स का सेंसिटिव डेटा हुआ चोरी, हैकरों ने लीक करने की दी धमकी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...