1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. इस तरह से बनाएं मेथी की कचौड़ी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

इस तरह से बनाएं मेथी की कचौड़ी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

बारिश का मौसम का आगाज हो चुका है। जिसमें हम अक्सर तली भूनी चीजें खाना पसंद करते हैं। आज हम आप को बताएंगे मेथी की पूरी बनने की आसान विधि के बारे में। इस पूरी में काफी प्रोटिन पाया जाता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बारिश का मौसम का आगाज हो चुका है। जिसमें हम अक्सर तली भूनी चीजें खाना पसंद करते हैं। आज हम आप को बताएंगे मेथी की पूरी बनने की आसान विधि के बारे में। इस पूरी में काफी प्रोटिन पाया जाता है।

पढ़ें :- Mango Stuffed Malai Kulfi Recipe: चिलचिलाती गर्मी में बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की भी फेवरेट है मैंगो स्टफ्ड मलाई कुल्फी

गेहूं का आटा – 2.5 कप

मेथी – 250 ग्राम

तेल – 2 टेबल स्पून और पूरी तलने के लिए

हरी मिर्च – 1

पढ़ें :- Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

अदरक – 1/2 इंच टुकडा़

नमक – 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

जीरा – 1/4 छोटी चम्मच

हींग – 1 पिंच

बनाने की विधि….

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

सबसे पहले मेथी के पत्तों को तोड़कर अच्छे से धो लें।  इसके बाद पालक के पत्तों, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सर में डाल लीजिए और पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। फिर एक प्याले में आटा लीजिए और आटे के बीच में जगह बनाकर पालक का पेस्ट, नमक, जीरा, हींग और तेल डाल दीजिए। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह गूंथकर तैयार कर लीजिए। फिर छोटी-छोटी पूरी बना कर गर्मा-गरम सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...