1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Chhath: खरना के लिए ऐसे बनाएं रसियाव या गुड़ की खीर

Chhath: खरना के लिए ऐसे बनाएं रसियाव या गुड़ की खीर

इस खीर को आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जाता है। खरना का प्रसाद रसियाव यानी गुड़ की खीर बनाया जाता है। रसियाव या गुड़ की खीर को छठ के दूसरे दिन खरना पर लिए भोग के लिए बनाया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Chhath:  छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। यह पर्व चार दिनों तक चलता है। छठ में सूर्य भगवान की पूजा की जाती है। छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है। वहीं छठ (Chhath) के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है।

पढ़ें :- Chhath Puja Special Thekua recipe : छठ पूजा पर आसान रेसिपी से घर में बनाएं स्वादिष्ट ठेकुआ

और इस दिन घरो में रसिया बनाया जाता है। इस खीर को आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जाता है। खरना का प्रसाद रसियाव यानी गुड़ की खीर बनाया जाता है। रसियाव या गुड़ की खीर को छठ (Chhath) के दूसरे दिन खरना पर लिए भोग के लिए बनाया जाता है।

रसियाव या गुड़ की खीर बनाने के लिए जरुरी सामग्री

गुड़ 150 ग्राम
फुल क्रीम दूध -1 लीटर
चावल 80 ग्राम
काजू 7 से 10
बादाम 7 से 10
इलायची 5 से 6
किशमिश दो टेबल स्पून

रसियाव या गुड़ की खीर बनाने का तरीका

पढ़ें :- Delhi News : रेलवे छठ पूजा तक 283 विशेष ट्रेनें चलाएगा, भीड़-नियंत्रण के लिए आरपीएफ की कवायद शुरू

रसियाव या गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहले रसियाव बनाने के लिए गुड को छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। इसके बाद ड्राई फ्रूट्स को काट लें। इसके बाद चावल को पानी से धोकर दो घंटे के लिए भिगोकर रख दे।

दूसरी तरफ गैस में एक बड़ा सा बर्तन चढ़ा कर उसमें दूध डालें और उसे उबाल लें। छठ पर बनाई जाने वाली गुड़ की खीर चूल्हे पर भी बनाई जा सकती है। जब दूध अच्छी तरह उबल जाए तो उसमें चावल डालकर मिला दें।

चम्मच की मदद से दूध और चावल को चलाएं और खीर को कुछ समय के लिए उबलने दें। अब गैस की फ्लेम को धीमी कर दें। धीमी धीमी आंच पर खीर पकने से खीर का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है। अब एक अलग बर्तन में आधा कप पानी गर्म करें और बारीक किया हुआ गुड़ डाल दें। जब पूरी तरह गुड़ घुल जाए तो गैस बंद कर दें। चावल पकाने के बाद खीर में ड्राई फ्रूट्स डाल दें। खीर को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें इलायची पाउडर मिलाएं। एक बार जब फिर ठंडी हो जाए तो उसमें गुड़ का गोल छान कर मिला दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...