1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. सुबह के ब्रेकफास्ट में बनाइए रवा चीला, जाने पूरी रेस्पी

सुबह के ब्रेकफास्ट में बनाइए रवा चीला, जाने पूरी रेस्पी

सुबह-सुबह हमें हेल्दी नाश्ता करना चाहिए यह हमारे शरीर के लिए काफी गुढ़कारी होता है। इस लिए आज हम आप के लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन रेस्पी के बारे में जो स्वाद में बेहद ही लजीज होता है और सभी को काफी पसंद आता है। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सुबह-सुबह हमें हेल्दी नाश्ता करना चाहिए यह हमारे शरीर के लिए काफी गुढ़कारी होता है। इस लिए आज हम आप के लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन रेस्पी के बारे में जो स्वाद में बेहद ही लजीज होता है और सभी को काफी पसंद आता है।

पढ़ें :- Make Blueberry Muffins at home: आज बच्चों के लिए घर में इस तरह से बनाएं ब्लूबेरी मफिन

चीला बनाना बेहद ही आसान है यह रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है तो आज हम आपको बताएंगे किस तरह से शीला बनाएं|

पोहा बनाने की सामग्री

-2 कप सूजी

-1 प्याज बारीक कटा हुआ

पढ़ें :- Pyaaz Ki Kachori: जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी खाने बेहद पसंद, तो ऐसे घर में करें ट्राय

– 1/2 छोटा चम्मच जीरा

-11/2 छोटा चम्मच नींबू का रस

-1/2 छोटा चम्मच -चीनी- नमक स्वादानुसार

-2 छोटे चम्मच तेल

-2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट या लंच में बनाये मिनटों में बन कर तैयार होने वाली गोभी मसाला की रेसिपी

– 1 हुई हरी मिर्च बारीक कटी

-1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर –

सबसे पहले सूजी को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें और अब मध्यम आकार का प्याज, हरी मिर्च और कुछ हरा धनिया काट लें और एक पैन गरम करें |पोहे को अच्छे से पीश ले उसमें सारी चीजें अच्छे से मिक्स कर ले और तवा पर शेक लें|

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...