HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Khajur ki barfi: सुपर डुपर हेल्दी खजूर की ऐसे बनाएं बर्फी, शरीर को ताकत और एनर्जी से भर देगी, ये है रेसिपी

Khajur ki barfi: सुपर डुपर हेल्दी खजूर की ऐसे बनाएं बर्फी, शरीर को ताकत और एनर्जी से भर देगी, ये है रेसिपी

खजूर एक सुपर डुपर हेल्दी फूड है। सुबह सुबह ब्रेकफास्ट में सिर्फ दो खजूर खाने से दिन भर शरीर में एनर्जी बनी रहती है। साथ ही शरीर बीमारियों से दूर रहता है और शरीर को तमाम जरुरी पोषक तत्व मिलते है। आज हम आपको खजूर की बर्फी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो हेल्दी के साथ साथ टेस्टी भी है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खजूर एक सुपर डुपर हेल्दी फूड है। सुबह सुबह ब्रेकफास्ट में सिर्फ दो खजूर खाने से दिन भर शरीर में एनर्जी बनी रहती है। साथ ही शरीर बीमारियों से दूर रहता है और शरीर को तमाम जरुरी पोषक तत्व मिलते है। आज हम आपको खजूर की बर्फी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो हेल्दी के साथ साथ टेस्टी भी है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Chocolate ice cream with bananas: बिना किसी झंझट के और आसानी से ऐसे घर में तैयार करें केले से चॉकलेट आइसक्रीम

खजूर बर्फी बनाने के लिए जरुरी सामग्री:

– खजूर (बीज निकाले हुए): 1 कप
– काजू: 1/4 कप
– बादाम: 1/4 कप
– अखरोट: 1/4 कप
– पिस्ता: 2 बड़े चम्मच
– घी: 1 बड़ा चम्मच
– खसखस: 1 बड़ा चम्मच (गार्निश के लिए)
– इलायची पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच

खजूर बर्फी बनाने का तरीका

1. खजूर तैयार करें:
1. खजूर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
2. मिक्सर में हल्का दरदरा पीस लें ताकि यह पेस्ट जैसा बन जाए।

पढ़ें :- Masala Macaroni: बच्चों को टिफिन में पैक करना हो या शाम को कुछ चटपटा खाना हो ट्राई करें मसाला मैक्रोनी की रेसिपी

2. मेवे तैयार करें:
1. सभी मेवों को दरदरा काट लें।
2. एक पैन में मेवों को हल्का सुनहरा भून लें और अलग रख दें।

3. मिश्रण पकाएं:
1. एक कढ़ाई में घी गरम करें।
2. इसमें खजूर का पेस्ट डालें और धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक भूनें जब तक कि खजूर नरम न हो जाए।
3. भुने हुए मेवे और इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

4. जमाने की प्रक्रिया:
1. मिश्रण को एक घी लगी थाली या ट्रे में डालें और समतल कर दें।
2. ऊपर से खसखस छिड़कें और हल्का दबा दें।
3. इसे ठंडा होने दें और जमने के बाद अपने पसंदीदा आकार में काट लें।

परोसने का तरीका:
– खजूर बर्फी को मिठाई के रूप में परोसें।
– यह 10-12 दिनों तक एयरटाइट डिब्बे में ताजा रहती है।यह खजूर बर्फी स्वाद और सेहत का बेहतरीन मेल है, जो हर किसी को पसंद आएगी!

पढ़ें :- Dahi Pyaaz Sabzi: आज लंच में ट्राई करें टेस्टी दही और प्याज की सब्जी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...