1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Maldives controversy: विवाद के बाद Lakshadweep जाने के लिए बंपर ऑफर तो Maldives की धड़ाधड़ कैंसिल हो रही बुकिंग

Maldives controversy: विवाद के बाद Lakshadweep जाने के लिए बंपर ऑफर तो Maldives की धड़ाधड़ कैंसिल हो रही बुकिंग

पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद से वहां खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही थी। इसके बाद मालद्वीप के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद मामला गर्मा गया, जिससे नाराज भारतीय लोगो में आक्रोश है। जिन लोगो ने मालदीप की ट्रिप की बुकिंग करा रखी थी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Maldives controversy: पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा  (Lakshadweep trip) के बाद से वहां खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही थी। इसके बाद मालद्वीप के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद मामला गर्मा गया, जिससे नाराज भारतीय लोगो में आक्रोश है। जिन लोगो ने मालदीप (Maldives) की ट्रिप की बुकिंग करा रखी थी।

पढ़ें :- मालदीव विवाद पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, 'मैं गारंटी नहीं दे सकता कि हर देश, हर रोज हमारा समर्थन करेगा'

कैंसल कराने लगे है। मालद्वीप (Maldives) के टूरिज्म सेक्टर पर असर पड़ सकता है। क्योंकि सोशल मीडिया में बायकॉट मालद्वीप काफी ट्रेंड कर रहा है। इसके चलते जिन लोगो ने अपनी मालद्वीप की ट्रिप प्लान की थी वो इसे कैंसिल करा रहे है और लगातार फ्लाइट कैंसिल हो रही है।

जबकि कंपानियां अब लक्षद्वीप (Lakshadweep) घूमने के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं। इतना ही नहीं तमाम वेबसाइटों पर लक्षद्वीप (Lakshadweep)  पहुंचने के रास्तों , किराये और होटलों के बारे में अधिक सर्च किया जा रहा है।

पढ़ें :- Maldives Controversy: विवादों के बीच भारत आना चाहते हैं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, दिल्ली को भेजा प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पर्यटन के लिहाज से सबसे पसंदीदा जगहों में मालद्वीप शामिल थी जहां भारतीय पर्यटकों (Indian tourists) द्वारा ट्रिप प्लान की गई थी लेकिन अब कैंसिल की जा रही हैं।

वहीं भारतीय टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स का दावा है कि मालद्वीप की यात्रा (trip to maldives) (bookings are being canceled) के लिए लोगो के द्वारा कोई नई इंक्वायरी नहीं की जा रही है,बल्कि इसके उलट ब़ी संख्या में लोग अपनी मालदीप यात्रा की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। सोशल मीडिया में मालदीव की पहले से बुकिंग कराने वाले कई भारतीयों ने अपनी ट्रिप कैंसिल करने की घोषणा करते हुए बुकिंग की डिटेल्स शेयर की है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...