1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘ममता बनर्जी ये बताएं कि उनके असली पिता कौन हैं?,’ भाजपा सांसद दिलीप घोष का अमर्यादित बयान

‘ममता बनर्जी ये बताएं कि उनके असली पिता कौन हैं?,’ भाजपा सांसद दिलीप घोष का अमर्यादित बयान

BJP leader Dilip Ghosh : लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं के विवादित बयानों का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद दिलीप घोष (BJP leader Dilip Ghosh) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी खुद को कभी गोवा की बेटी बताती हैं, कभी त्रिपुरा की बेटी बताती हैं। ममता बनर्जी ये बताएं कि उनके असली पिता कौन हैं? किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है। वहीं, घोष के इस बयान के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव आयोग (ECI) जाकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Indecent comment on Mamta Banerjee : लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं के विवादित बयानों का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद दिलीप घोष (BJP MP Dilip Ghosh) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी खुद को कभी गोवा की बेटी बताती हैं, कभी त्रिपुरा की बेटी बताती हैं। ममता बनर्जी ये बताएं कि उनके असली पिता कौन हैं? किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है। वहीं, घोष के इस बयान के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव आयोग (ECI) जाकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है।

पढ़ें :- ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक और खुद के हत्या की जताई आशंका,...रही जिन्दगी तो फिर मिलेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा सांसद दिलीप घोष (BJP leader Dilip Ghosh) तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद (Kirti Azad) पर बयान दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भी आड़े हाथों ले लिया। घोष ने कहा कि कीर्ति आजाद दीदी का हाथ पकड़कर आए हैं, उनके पैर लड़खड़ा रहे हैं। आजाद को उनके अपने ही उनसे दूर धकेल देंगे। उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि बंगाल की जनता कब उन्हें खदेड़ देगी। भाजपा नेता यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘बंगाल को अपना भतीजा चाहिए. मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा, ‘मैं गोवा की बेटी हूं’ और त्रिपुरा में कहा…मैं त्रिपुरा की बेटी हूं। दरअसल, पहले उन्हें यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं? किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है।’

भाजपा नेता के इस बयान को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ने महिला विरोधी बताया है। पार्टी की नेता सुष्मिता देव ने कहा कि भाजपा नारियों से नफरत करती है। उन्होंने सवाल किया कि महिला आयोग इस मामले में चुप क्यों है? वहीं, टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने कहा कि ऐसे बयान से भाजपा की मानसिकता रोज उजागर हो रही है। वे नारी शक्ति का अपमान करते हैं। भाजपा के मन में नारी को लेकर कोई सम्मान नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...