कांग्रेस संसदीय दल (Congress Parliamentary Party) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को मणिपुर हिंसा (Manipur Violence( को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है । इस वीडियो में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कह रही हैं कि, इस हिंसा ने आपके राज्य में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया। हजारों लोगों को उजाड़ दिया। इस हिंसा ने हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा में एक गहरा घाव छोड़ा है।
Manipur Violence : कांग्रेस संसदीय दल (Congress Parliamentary Party) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को मणिपुर हिंसा (Manipur Violence( को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है । इस वीडियो में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कह रही हैं कि, इस हिंसा ने आपके राज्य में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया। हजारों लोगों को उजाड़ दिया। इस हिंसा ने हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा में एक गहरा घाव छोड़ा है।
The unprecedented violence that has devastated the lives of people in Manipur has left a deep wound in the conscience of our nation.
I am deeply saddened to see the people forced to flee the only place they call home.
I appeal for peace and harmony. Our choice to embark on the… pic.twitter.com/BDiuKyNGoe
— Congress (@INCIndia) June 21, 2023
पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर में पांच दिन के लिए इंटरनेट बंद, तीन जिलों में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस सांसद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वीडियो संदेश में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मणिपुर के लोगों से विश्वास का पुनर्निर्माण करने और परीक्षा से मजबूत उभरने का आग्रह किया। उन्होंने ये भी कहा, कि ‘अभूतपूर्व हिंसा जिसने मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया है। हजारों लोगों को उजाड़ दिया। हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा है।