HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके…कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके…कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय मे हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय मे हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

पढ़ें :- CWC meeting की मीटिंग में शमिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता, आगामी विधानसभा चुनाव, जिला इकाइयों को ज्यादा तकत समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने चर्चा की कि दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के लिए उनके कद के अनुसार अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए उचित स्थान दिया जाना चाहिए। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। खरगे ने पीएम को पत्र लिखा और पीएम और गृहमंत्री से बात भी की है। इसमें उन्होंने कहा, अंतिम संस्कार के लिए उचित जगह देने की अपील की। अपने पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अंतिम संस्कार वहीं किया जाना चाहिए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके।

पढ़ें :- Ram Navami 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को रामनवमी की दी बधाई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...