1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Photos: तान्या श्रॉफ की शानदार हाउस पार्टी में पहुंचे कई सेलेब्स, किसी ने ब्लैक तो किसी ने ब्राउन ड्रेस में ढाया कहर

Photos: तान्या श्रॉफ की शानदार हाउस पार्टी में पहुंचे कई सेलेब्स, किसी ने ब्लैक तो किसी ने ब्राउन ड्रेस में ढाया कहर

तानिया श्रॉफ ने शानदार हाउस पार्टी रखी थी। जिसमें अनन्या पांडे, सुहाना खान, अजुर्न कपूर समेत तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। इस शानदार पार्टी की कई फोटोज सामने आयी हैं। पार्टी में सब एक से बढ़ कर एक दिख रहे थे कोई ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रहा था तो कोई ब्राउन में। वहीं ओरी भी तान्या की पार्टी में पहुंचे थे। ओरी ने जगह जगह से कटी फटी टीशर्ट पहनी हुई थी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

तान्या श्रॉफ ने शानदार हाउस पार्टी रखी थी। जिसमें अनन्या पांडे, सुहाना खान, अजुर्न कपूर समेत तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। इस शानदार पार्टी की कई फोटोज सामने आयी हैं। पार्टी में सब एक से बढ़ कर एक दिख रहे थे कोई ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रहा था तो कोई ब्राउन में।
वहीं ओरी भी तान्या की पार्टी में पहुंचे थे। ओरी ने जगह जगह से कटी फटी टीशर्ट पहनी हुई थी।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

 Tania Shroff's luxurious house party

इसके अलावा फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आए एक्टर वेदांग रैना भी तान्या के घर पहुंचे। इस पार्टी में वेदांग व्हाइट टी-शर्ट के साथ ओपन शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे । तान्या श्रॉफ की पार्टी में सैफ अली खान के स्टाइलिश बेटे इब्राहिम अली खान पहुंचे।

 Tania Shroff's luxurious house party

जो इस दौरान ब्लू शर्ट और ब्लैक डेनिम्स में दिखे। बॉलीवुड के हैंडसम स्टार अर्जुन कपूर को भी तान्या श्रॉफ की पार्टी में स्पॉट किया गया। जो ब्लैक कलर प्रिंटेड शर्ट में काफी कूल लग रहे थे।

पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...

 Tania Shroff's luxurious house party

वहीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी तान्या की पार्टी में शामिल हुई। जो इस दौरान ब्लैक कलर की ड्रेस में कहर ढहाती दिखी। ग्लैमर वर्ल्ड की फैशनिस्टा उर्फी जावेद भी तान्या की हाउस पार्टी में शरीक हुई। जो इस दौरान पिंक कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ब्लैक लूज ट्राउजर में नजर आई।

 Tania Shroff's luxurious house party

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...