1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिक्षक संकुल के पद से 78 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, डिजिटाइजेशन के विरोध में उठाया बड़ा कदम

शिक्षक संकुल के पद से 78 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, डिजिटाइजेशन के विरोध में उठाया बड़ा कदम

यूपी की राजधानी लखनऊ जनपद के विकास क्षेत्र बक्शी के तालाब के समस्त शिक्षक संकलन ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बक्शी का तालाब पर एकत्रित होकर के सामूहिक रूप से शिक्षण संकुल के पद से इस्तीफा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ जनपद के विकास क्षेत्र बक्शी के तालाब के  78 शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षा संकुल के पद से त्यागपत्र दे दिया है। यह सभी शिक्षक स्कूलों में डिजिटाइजेशन के तहत ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध कर रहे हैं।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

डिजिटाइजेशन के विरोध व शिक्षकों की अन्य मांगों के समर्थन में विकासखंड बक्शी का तालाब लखनऊ के समस्त शिक्षक संकुल ने का परिचय दिखाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बीकेटी के माध्यम से सामूहिक रूप से अपना त्यागपत्र दे दिया है।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

बक्शी के तालाब स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एकत्र होकर इन शिक्षकों ने सरकार के उसे निर्णय का विरोध किया जिसमें ऑनलाइन अटेंडेंस को अनिवार्य किया गया है। सभी शिक्षकों ने एक साथ सामूहिक रूप से त्यागपत्र देते हुए कहा कि सरकार का रवैया शिक्षा और शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं है। शिक्षक खुद ही जिम्मेदारी के साथ शिक्षण कार्य करते हैं, उन्हें ऑनलाइन अटेंडेंस के दायरे में लाना ठीक नहीं है जबकि सरकार शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अलावा और भी तमाम काम कराती है जो उनके लिए अतिरिक्त काम होता है। इसलिए सरकार को अपने इस निर्णय को वापस लेना होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...