1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. पनीर पराठा बनाने की वीधि, स्वाद में बेहद लजीज

पनीर पराठा बनाने की वीधि, स्वाद में बेहद लजीज

आज हम आप को बताएंगे एक दम आसानी से पनीर पराठा बनाने की वीधि के बारे में बड़ो से लेकर बच्चो तक में काफी पसंद किया जाता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Paneer Paratha Recipe In Hindi: आज हम आप को बताएंगे एक दम आसानी से पनीर पराठा बनाने की वीधि के बारे में बड़ो से लेकर बच्चो तक में काफी पसंद किया जाता है।

पढ़ें :- Mango Stuffed Malai Kulfi Recipe: चिलचिलाती गर्मी में बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की भी फेवरेट है मैंगो स्टफ्ड मलाई कुल्फी

पनीर पराठा बनाने की सामग्री-

  • 2 कप आटा
  • 1 कप पनीर कद्दूकस
  • 3/4 कप उबला आलू कद्दूकस
  • 1 टी स्पून अदरक कद्दूकस
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टी स्पून गरम मसाला
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया कटा
  • 1 टेबलस्पून पुदीना पत्ते कटे (वैकल्पिक)
  • 1/2 टी स्पून अमचूर
  • 2-3 टेबलस्पून बटर/तेल
  • स्वादानुसार नमक

सबसे पहले हम आटा को थोड़ा नरम गुथ लेते हैं। फिर पनीर को कद्दुकस कर लेते हैं। उसके बाद हमउसमें पनीर और सारा मसाला डालते हैं। फिर आटें को लोई बना कर उसको तवे पर सेंकते हैं। आप इसको हरी चटनी या सॉस के साथ खा सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...