HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MG Cloud EV: MG क्लाउड EV की फिर दिखी झलक, जानें एक्सटीरियर और अन्य फीचर्स

MG Cloud EV: MG क्लाउड EV की फिर दिखी झलक, जानें एक्सटीरियर और अन्य फीचर्स

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर अपनी भारतीय लाइनअप को एक नए लॉन्च और दो फेसलिफ्ट के साथ रिफ्रेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। JSW ग्रुप और MG मोटर्स की साझेदारी में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार क्लाउड EV की टेस्टिंग जारी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

MG Cloud EV : ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर अपनी भारतीय लाइनअप को एक नए लॉन्च और दो फेसलिफ्ट के साथ रिफ्रेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। JSW ग्रुप और MG मोटर्स की साझेदारी में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार क्लाउड EV की टेस्टिंग जारी है।  इसकी ताजा तस्वीरें सामने आई हैं।  आगामी MG क्लाउड EV के एक्सटीरियर के फीचर्स की झलक मिली है। नई एमजी क्लाउड क्रॉसओवर ईवी मौजूदा ZS EV से ज़्यादा प्रीमियम पेशकश होगी। एमजी की यह नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर इंडोनेशिया में बेची जाने वाली वुलिंग क्लाउड ईवी पर आधारित है। इसके फेसिया में दोनों ओर LED DRLs, एक LED लाइट बार, हेडलाइट क्लस्टर के लिए क्रोम इंर्स्ट और बाएं फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग फ्लैप नजर आया है।

पढ़ें :- MG Cloud EV : एमजी क्लाउड ईवी जल्द मार्केट में लॉन्च होगी , जानें रेंज और डिटेल्स

फीचर
आगामी MG क्लाउड EV के एक्सटीरियर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs दिए गए हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नए LED टेललाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और रियर बम्पर में नंबर प्लेट के लिए खाली जगह दी गई है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम
इंटीरियर में एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

बैटरी विकल्प
बैटरी पैक के बारे में बात करें तो इसमें दो विकल्प हो सकते हैं, एक छोटा 37.9 kWh पैक और दूसरा बहुत बड़ा 50.6 kWh बैटरी पैक। ये वही बैटरी पैक हैं, जिनके साथ वुलिंग क्लाउड ईवी पेश किया गया है।

रेंज
दूसरी तरफ 37.9kWh बैटरी पैक 360 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। इसमें स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, कीलेस एंट्री, 360-डिग्री कैमरा और सुरक्षा के लिए ABS, EBD और ADAS जैसी सुविधाओं मिलने की संभावना है।

संभावना है कि इसे त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने का अनुमान है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...