HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Microsoft Pavan Davuluri : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नए प्रमुख बने पवन दावुलुरी, जानें किस university से हासिल की डिग्री

Microsoft Pavan Davuluri : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नए प्रमुख बने पवन दावुलुरी, जानें किस university से हासिल की डिग्री

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में जन्मे पवन दावुलुरी को अपना नया विंडोज और सरफेस प्रमुख नियुक्त किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Microsoft Pavan Davuluri : माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में जन्मे पवन दावुलुरी को अपना नया विंडोज और सरफेस प्रमुख नियुक्त किया है। खबरों के अनुसार, आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और सरफेस का नया चीफ नियुक्त किया गया है। खबरों के अनुसार, दावुलुरी ने सरफेस सिलिकॉन और डिवाइसेज का चार्ज ले लिया है। पिछले प्रमुख मिखाइल पारखिन ने विंडोज और वेब एक्सपीरिएंश पर केंद्रित एक नई टीम का नेतृत्व किया है। दावुलुरी 23 साल से इस कंपनी में काम कर रहे हैं। इस पदोन्नति से पहले माइक्रोसॉफ्ट में ही वह कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे, जिसमें वे विंडोज सिलिकॉन और सिस्टम इंटीग्रेशन की देखरेख करते थे।

पढ़ें :- RBI Report : चालू वित्त वर्ष में 6.6 फीसदी वृद्धि दर का अनुमान, अर्थव्यवस्था में बरकरार रहेगा लचीलापन

विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं पवन दावुलुरी
दावुलुरी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद IIT-मद्रास से स्नातक की डिग्री हासिल की। स्नातक के बाद उन्होंने अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और 1999 में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की।
दावुलुरी करियर की शुरुआत से ही माइक्रोसॉफ्ट का हिस्सा रहे हैं। 2001 में उन्होंने रिलायबिलिटी कंपोनेंट मैनेजर के रूप में शुरुआत की थी और अभी तक वह इस कंपनी में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...