1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Migraine Problem: माइग्रेन से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये प्राकृतिक चमत्कारी इलाज

Migraine Problem: माइग्रेन से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये प्राकृतिक चमत्कारी इलाज

खराब लाइफस्टाईल और खान पान के चलते शरीर तमाम बीमारियों का घर बन जाता है। न समय पर खाना पीना और न ही समय पर सोना और जगना। ज्यादातर समयमोबाइल औऱ टीवी पर बिताने की वजह से सिर में दर्द और माइग्रेन हो जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Migraine Problem: खराब लाइफस्टाईल और खान पान के चलते शरीर तमाम बीमारियों का घर बन जाता है। न समय पर खाना पीना और न ही समय पर सोना और जगना। ज्यादातर समयमोबाइल औऱ टीवी पर बिताने की वजह से सिर में दर्द और माइग्रेन हो जाता है। माइग्रेन एक तरह का सिर दर्द होता है। आम तौर पर सिर के आधे हिस्से में होता है। यह मस्तिष्क में तंत्रिका तंत्र विकारों के कारण हो सकता है। इस बीमारी में अक्सर तेज दर्द होता है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

माइग्रेन के लक्षण

आंखो के आगे काला धब्बा दिखना
स्किन में चुभन महसूस होना
कमजोरी लगना
आंखो के नीचे काले घेरे
अधिक चिड़चिड़ापन और गुस्सा
अधिक रोशनी और आवाज से सिर दर्द का बढ़ना
माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए।हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक में फोलिक एसिड, विटामिन बी और मैग्नीशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है इसे डाइट में शामिल करना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। इसके अलावा अदरक का भी सेवन करना चाहिए।

माइग्रेन से निजात पाने का प्राकृतिक चमत्कारी इलाज…

माइग्रेन दर्द अति कष्टकारी होता है इसमें सिर के आधे भाग में दर्द होता है माइग्रेन में रोगी की आँखों के सामने अँधेरा सा छा जाता है सुबह उठते ही चक्कर आने लगते हैं जी मिचलाना,उल्टी होना,अरुचि पैदा होना आदि आधासीसी रोग के लक्षण हैं मानसिक व शारीरिक थकावट,चिंता करना,अधिक गुस्सा करना,आँखों का अधिक थक जाना,अत्यधिक भावुक होना तथा भोजन का ठीक तरह से न पचना आदि माइग्रेन रोग के कुछ कारण हैं| आज हम आपको माइग्रेन के लिए कुछ आयुर्वेदिक औषधियों के विषय में बताएंगे –

1. एक चौथाई चम्मच तुलसी के पत्तों के चूर्ण को सुबह – शाम शहद के साथ चाटने से आधासीसी के दर्द में आराम मिलता है |

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

2. दस ग्राम सौंठ के चूर्ण को लगभग ६० ग्राम गुड़ में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें | इन्हे सुबह शाम खाने से आधासीसी का दर्द दूर हो जाता है |

3. सिर के जिस हिस्से में दर्द हो उस नथुने में ४-५ बूँद सरसों का तेल डालने से आधे सिर का दर्द ठीक हो जाता है |

4. सुबह खाली पेट आधा सेब प्रतिदिन सेवन करने से माइग्रेन में बहुत लाभ होता है |

5. सौंफ,धनिया और मिश्री सबको ५-५ ग्राम की मात्रा में लेकर पीस लें | इसे दिन में तीन बार लगभग ३-३ ग्राम की मात्रा में पानी के साथ लेने से आधासीसी का दर्द दूर हो जाता है |

6. नियमित रूप से सातों प्राणायाम का अभ्यास करें , लाभ होगा।

माइग्रेन से पीड़ित रोगी को स्टार्च,प्रोटीन और अधिक चिकनाई युक्त भोजन नहीं करना चाहिए फल,सब्जियां और अंकुरित दालों का सेवन लाभकारी होता है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...