HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Minimum Bank Balance : सरकारी बैंकों ने ग्राहकों से 5 साल में वसूले 8,500 करोड़ रुपए, बस एक चूक ग्राहकों पर पड़ी भारी

Minimum Bank Balance : सरकारी बैंकों ने ग्राहकों से 5 साल में वसूले 8,500 करोड़ रुपए, बस एक चूक ग्राहकों पर पड़ी भारी

कई बार ग्राहक अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) मेंटेन करने की गाइडलाइन से चूक जाते हैं, जिसके चलते बैंक उनसे मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Balance Maintained) न करने का जुर्माना वसूलते हैं। देश के सरकारी बैंकों ने पिछले पांच साल में इसी मिनिमम बैलेंस पेनल्टी (Minimum Balance Penalty) से करीब 8,500 करोड़ रुपए की कमाई की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कई बार ग्राहक अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) मेंटेन करने की गाइडलाइन से चूक जाते हैं, जिसके चलते बैंक उनसे मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Balance Maintained) न करने का जुर्माना वसूलते हैं। देश के सरकारी बैंकों ने पिछले पांच साल में इसी मिनिमम बैलेंस पेनल्टी (Minimum Balance Penalty) से करीब 8,500 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस बात का खुलासा वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary) के लोकसभा में एक सवाल के जवाब देने के दौरान हुआ है।

पढ़ें :- NEET Exam 2024 : सिर्फ पेपर लीक नहीं, परीक्षा केंद्र और बैंक दोनों स्तर से हुई गड़बड़ी, सॉलिसिटर जनरल ने मानी गलती

उन्होंने बताया कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के वित्तीय वर्ष 2020 से मिनिमम बैलेंस पेनल्टी (Minimum Balance Penalty)  न वसूलने के बाावजूद इसकी राशि 38 फीसदी बढ़ गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 11 सरकारी बैंकों में से छह ने मिनिमम क्वार्टरली एवरेज बैलेंस मेंटेन (Minimum Quarterly Average Balance Maintained) न होने पर जुर्माना वसूला। हालांकि चार बैंकों, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने न्यूनतम बैलेंस न बनाए रखने पर पेनाल्टी नहीं लगाई।

किस बैंक ने की सबसे ज्यादा कमाई?

डेटा के मुताबिक मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी (Minimum Balance Penalty)  से सबसे ज्यादा कमाई एसबीआई (SBI) ने की है । बैंक ने 2019-20 में इससे 640 करोड़ रुपए कमाए थे, हालांकि बाद में बैंक न जुर्माना वसूलना बंद कर दिया। इसके बाद 2023-24 में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने पेनल्टी से 633 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 387 करोड़ रुपए, इंडियन बैंक ने 369 करोड़ रुपए, केनरा बैंक (Canara Bank) ने 284 करोड़ रुपए और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने 194 करोड़ रुपए कमाएं।

जानें किस बैंक में कितना रखना होता है मिनिमम बैलेंस?

पढ़ें :- पंजाब नेशनल बैंक में सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई फायर कर 7 लाख रुपये लूटकर ​फरार,पुलिस का चेकिंग अभियान तेज

विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance)  और इसके जुर्माने को लेकर अलग-अलग व्यवस्था है। उदाहरण के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बचत खाताधारकों को शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में क्रमश: 2,000, 1,000 और 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करना होता है। ऐसा न करने पर 100 से 250 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं चालू खाताधारक के लिए, ग्रामीण, अर्ध-शहरी, शहरी और मेट्रो श्रेणी के लिए न्यूनतम बैलेंस क्रमशः ₹1,000, ₹2,000, ₹5,000 और 10,000 रुपए है।

केनरा बैंक (Canara Bank) की वेबसाइट के मुताबिक बचत खाताधारक को शहरी और मेट्रो क्षेत्र में 2,000 मेंटेन करना जरूरी है, जबकि अर्ध-शहरी क्षेत्र में यह 1,000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 500 रुपए है। बैलेंस कम होने पर राशि के आधार पर GST के साथ 25 से 45 रुपए के बीच जुर्माना देना होगा। इसी तरह पेनाल्टी के दूसरे प्रावधान भी हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...