1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नाबालिग बेटी ने पिता को बताया कॉल सेंटर में करती है जॉब, मुस्लिम युवक मजबूरन कराता था देह व्यापार

नाबालिग बेटी ने पिता को बताया कॉल सेंटर में करती है जॉब, मुस्लिम युवक मजबूरन कराता था देह व्यापार

नई दिल्ली। देश की राजधानी से एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम समुदाय का युवक किशोरी को मजबूर कर देह व्यापार कराता था। आरोपी ने किशोरी का वीडियो बना उसे ब्लैकमेल कर जबर दस्ती देह व्यापार कराता था। पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से कांड का पर्दापास किया है। पुलिस इब्राहिम नाम के एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राजधानी से एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम समुदाय का युवक किशोरी को मजबूर कर देह व्यापार कराता था। आरोपी ने किशोरी का वीडियो बना उसे ब्लैकमेल कर जबर दस्ती देह व्यापार कराता था। पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से कांड का पर्दापास किया है। पुलिस इब्राहिम नाम के एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित नाबिलग बच्ची ने बताया कि उसकी एक सहेली ने एक साल पहले एक युवक से मिलवाया था। जिसने कॉल सेंटर में नौकरी लगवाने की बात कही थी। इसके बाद वह युवक किशोरी को लेकर एक घर में लेकर गया, जहां उसको एक आदमी के साथ रात में रोका गया। उस आदमी ने किशोरी के साथ रात में दुष्कर्म किया और उस युवक ने किशोरी का वीडियो बना लिया। किशोरी ने जब यह काम करने से मना किया तो वहशियों ने किशोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद रोजाना उसे आठ से दस लोगों के साथ रोेजाना अवैध संबंध बनाने पड़ा। किशोरी रोज पिता कॉल सेंटर में जॉब करने की बात कह कर घर से निकलती थी।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

नहीं देते थे पैसे

किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे कभी पैसे नहीं देते थे। मांगने पर भी पांस सौ या हजार रूपए पकड़ा देते थे। कई बार इसका विरोध भी किया तो आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे।

एनजीओ ने खोला देह व्यापार का राज

बाल अधिकार और सुरक्षा के लिए काम करने वाली एनजीओ एवीए संस्था वरिष्ठ निदेशक मनीष शर्मा ने बताया कि हमारी एक टीम गिरोह से कई दिनों तक ग्राहक बन कर सौदेबाजी कर रही थी। एक माह बाद जब गिरोह को भरोसा हो गया तो उसने हमसे आॅनलाइन पेमेंट ली। पेमेंट लेने के बाद भी गिरोह ने अपना ठिकाना बदल लिया। कुछ दिनों बाद गिरोह ने टीम से संपर्क किया और द्धारका में बुलाया। इस दौरान एनजीओ ने द्धारका रेंज के डीसीपी अंकित सिंह को भी मामले की पूरी जानकारी दे दी और छापे की तैयारी शुरू कर दी। एनजीओ की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची वहां से कई महिलाएं और पुरूष को हिरासत में लिया। इस दौरान वहां 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की भी मिली, जिसे ब्लैकमेल कर जबरन देह व्यापार कराया जाता था। किशोरी की मां का एक साल पहले देहांत हो चुका है और पिता शाराबी है। मजबूर अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए किशोरी रोजगार तलाशने निकली थी, जिसे देह व्यापार में धकेल दिया गया था। मौके से एक इब्राहिम नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके साथ और भी कई लोग है, जो इस धंधे में शामिल है। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...