1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

कई लोगो को कोफ्ते खूब पसंद होता है। अधिकतर लोग लौकी के ही कोफ्ते खाना पसंद करते है। आज हम आपको कई सब्जियों को मिक्स करके कोफ्ता बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगो को कोफ्ते खूब पसंद होता है। अधिकतर लोग लौकी के ही कोफ्ते खाना पसंद करते है। आज हम आपको कई सब्जियों को मिक्स करके कोफ्ता बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। आज की रेसिपी का नाम है मिक्स वेज कोफ्ता। जिसे आप रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ

मिक्स वेज कोफ्ता बनाने के लिए सामग्री:

कद्दूकस की हुई गाजर, बीन्स, पत्ता गोभी, आलू – 2 कप कुल

ब्रेड का चूरा – ½ कप (बाइंडिंग के लिए)

नमक, मिर्च, गरम मसाला

पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे

तेल – तलने के लिए

मिक्स वेज कोफ्ता बनाने का तरीका

सब्जियाँ उबालकर मैश करें।

ब्रेड चूरा मिलाएँ।

कोफ्ते बनाकर तल लें।

पढ़ें :- कहीं और छूते तब क्या होता? यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर बढ़ा विवाद तो दी ये सफाई

कैसे तैयार करें ग्रेवी :

काजू-प्याज-टमाटर की रिच ग्रेवी बनाएं।

मलाई और थोड़ा कसूरी मेथी डालें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...