HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP MLC Election Result LIVE : राजा भैया व बृजेश सिंह ने यहां रोका बीजेपी का ​विजय रथ

UP MLC Election Result LIVE : राजा भैया व बृजेश सिंह ने यहां रोका बीजेपी का ​विजय रथ

UP MLC Election Result LIVE : यूपी में मंगलवार को MLC चुनाव 2022 के वोटों की गिनती जारी है। यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं। इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब जिन 27 सीटों पर नतीजे आ रहे हैं। उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर है। लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP MLC Election Result LIVE : यूपी में मंगलवार को MLC चुनाव 2022 के वोटों की गिनती जारी है। यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं। इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब जिन 27 सीटों पर नतीजे आ रहे हैं। उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर है। लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है।

पढ़ें :- Odisha Delegation Singapore Roadshow : सिंगापुर में राज्य सरकार के निवेश रोड शो में 300 प्रतिनिधि शामिल , निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित किया

वाराणसी MLC चुनाव में बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) जीत दर्ज की है। अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234,उमेश यादव (सपा) – 345, डॉ. सुदामा पटेल (भाजपा) – 170 मिले हैं, जबकि मतपत्र – 127 निरस्त हुए हैं।

प्रतापगढ़ में एमएलसी चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है। जहां जनसत्ता दल के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के हरी प्रताप सिंह को कड़ी शिकस्त दी।

 

पढ़ें :- UP by-election: सपा ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को धमका रही पुलिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...