HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. मोदी सरकार बहुत ही व्यवस्थित, योजनाबद्ध और शातिराना तरीके से आरक्षण को समाप्त कर रही : तेजस्वी यादव

मोदी सरकार बहुत ही व्यवस्थित, योजनाबद्ध और शातिराना तरीके से आरक्षण को समाप्त कर रही : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहेब के लिखे संविधान और आरक्षण के साथ कैसा घिनौना मजाक एवं खिलवाड़ कर रही है, यह विज्ञापन उसकी एक छोटी सी बानगी है। UPSC ने लैटरल एंट्री के ज़रिए सीधे 45 संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर की नौकरियां निकाली है लेकिन इनमें आरक्षण का प्रावधान नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, UPSC ने लैटरल एंट्री के ज़रिए सीधे 45 संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर की नौकरियां निकाली है लेकिन इनमें आरक्षण का प्रावधान नहीं है। मोदी सरकार बहुत ही व्यवस्थित, पद्धतिबद्ध, योजनाबद्ध और शातिराना तरीके से आरक्षण को समाप्त कर रही है।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहेब के लिखे संविधान और आरक्षण के साथ कैसा घिनौना मजाक एवं खिलवाड़ कर रही है, यह विज्ञापन उसकी एक छोटी सी बानगी है। UPSC ने लैटरल एंट्री के ज़रिए सीधे 45 संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर की नौकरियां निकाली है लेकिन इनमें आरक्षण का प्रावधान नहीं है। अगर UPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से 45 IAS  की नियुक्ति करती तो उसे SC/ST और OBC को आरक्षण देना पड़ता यानि 45 में से 22-23 अभ्यर्थी दलित, पिछड़ा और आदिवासी वर्गों से चयनित होते।

उन्होंने आगे लिखा कि, मोदी सरकार बहुत ही व्यवस्थित, पद्धतिबद्ध, योजनाबद्ध और शातिराना तरीके से आरक्षण को समाप्त कर रही है। विगत चुनाव में प्रधानमंत्री समेत बिहार में उनकी पिछलग्गू पार्टियां और उनके नेता छाती पीट-पीटकर दावा करते थे कि आरक्षण को समाप्त कर कोई उनका हक-अधिकार नहीं खा सकता लेकिन उनकी आंखों के सामने, उनके समर्थन व सहयोग के बल पर वंचित, उपेक्षित और गरीब वर्गों के अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है तथा कथित स्वयंभू OBC PM समेत उनके साथ यूपी-बिहार-झारखंड के SC/ST और OBC नेता दुर्भाग्यपूर्ण रूप से ताली पीट ठहाके लगा रहे है।

साथ ही ​आगे लिखा कि, देश की 90 फ़ीसदी आबादी का हक़ खाने वालों को जनता माफ़ नहीं करेगी। जागो “दलित-पिछड़ा-आदिवासी और गरीब सामान्य वर्ग” जागो! हिंदू के नाम पर ये आपका हक़ खा रहे है तथा आपके अधिकारों की बंदरबांट कर रहे है।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...