Mohammad Siraj No.1 In ODI: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को एक ओवर में 4 झटके देकर उसकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस मैच में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट हासिल करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का सिराज को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है।
Mohammad Siraj No.1 In ODI: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को एक ओवर में 4 झटके देकर उसकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस मैच में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट हासिल करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का सिराज को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है।
दरअसल, आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज एक बार फिर नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। एशिया कप के शुरू होने से पहले वह वनडे रैंकिंग में 643 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर थे। लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने तक उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए पहली पोजीशन हासिल कर ली है। उन्होंने एशिया कप में 12.2 के औसत से 10 विकेट हासिल किए। इससे पहले मोहम्मद सिराज मार्च 2023 में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचे थे। टॉप-10 में सिराज के अलावा भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव भी शामिल हैं। वह नौवीं पोजीशन हैं।
वनडे में टॉप-10 गेंदबाज
नंबर-1: मोहम्मद सिराज (भारत) – 694 रेटिंग अंक
नंबर-2: जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया)- 678 रेटिंग अंक
नंबर-3: ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 677 रेटिंग अंक
नंबर-4: मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)- 657 रेटिंग अंक
नंबर-5: राशिद खान (अफगानिस्तान)- 655 रेटिंग अंक
नंबर-6: मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 652 रेटिंग अंक
नंबर-7: मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)- 645 रेटिंग अंक
नंबर-8: एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 642 रेटिंग अंक
नंबर-9: कुलदीप यादव (भारत)- 638 रेटिंग अंक
नंबर-10: शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)- 632 रेटिंग अंक